Download the all-new Republic app:

Published 15:07 IST, September 28th 2024

UP से पुरी जा रही बस हुई हादसे का शिकार ,NH-60 पर अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत

ओडिशा के बालासोर जिले में उत्तर प्रदेश से आई एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


road accident in odisha | Image: PTI

ओडिशा के बालासोर जिले में उत्तर प्रदेश से आई एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार आधी रात को उस दौरान हुआ जब पुरी की ओर जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर महमदनगर पटना के पास सड़क से फिसलकर धान के खेत में गिर गई।

उसने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 17 लोगों को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायलों का जलेश्वर के जी. के. भट्टर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जलेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार सेठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के लगभग 57 यात्री बस में सवार थे। वे वाराणसी, गया, गंगा सागर और कोलकाता घूमने के बाद पुरी की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी यह हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बस में सवार 14 वर्षीय बच्चे तुषार मिश्रा ने बस से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दुर्घटना में उसके पिता राजेश कुमार मिश्रा की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि चालक और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हैं। बालासोर जिला प्रशासन ने इस दुर्घटना के संबंध में हेल्प डेस्क परामर्श जारी किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

 

Updated 15:07 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.