Published 23:44 IST, November 21st 2024
राजस्थान में अच्छी सड़कें बनाना सरकार की प्राथमिकता: CM भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
Advertisement
आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में शर्मा ने कहा कि आधारभूत ढांचे के विकास से राज्य के विकास को गति मिलती है और राज्य में आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य में सड़क निर्माण एवं संधारण सहित महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें।
Advertisement
शर्मा ने निर्देश दिया कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा एवं अन्य घोषणाओं के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए।
उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जांच करने एवं गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Advertisement
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन्हें समय से पूरा किया जाए ताकि आमजन के लिए जल्द से जल्द उपयोग में आ सकें।
शर्मा ने बृहस्पतिवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक भी की।
Advertisement
23:44 IST, November 21st 2024