Published 22:26 IST, July 23rd 2024

Budget : युवाओं, महिलाओं, गरीबों ,किसानों और विकसित भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट- CM भजनलाल

बजट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बजट पूरी तरीके से युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा | Image: PTI
Advertisement

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने बजट भाषण में देश की मिडिल क्लास आबादी के लिए बड़ा ऐलान किया। सीतारमण ने नए टैक्स रिजीम की घोषणा करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 3 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, साथ ही वेतनभोगी कर्मचारियों को सालाना 17,500 रुपए की बचत होगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में ‘केन्‍द्रीय बजट 2024-25’ पेश करते हुए नई कर व्यवस्था का चयन करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कर राहत देने के लिए कई आकर्षक लाभों की घोषणा की।

Advertisement

भारत को विकसित बनाने के संकल्प को मजबूत करने वाला बजट- CM भजनलाल

बजट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह बजट पूरी तरीके से युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित है। यह बजट प्रधानमंत्री  के 2047 के विजन में भारत को विकसित बनाने के संकल्प को मजबूत करने वाला बजट है।

Advertisement

टैक्स स्लैब से छूट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत - CM भजनलाल

भजनलाल शर्मा ने कहा कि टैक्स स्लैब से छूट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। देश की अर्थव्यवस्था को पांचवी से तीसरे पायदान पर लेकर जाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नए घर बनाने की घोषणा, गरीबों के लिए क्रांतिकारी कदम है। कृषि कल्याण, रोजगार, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए बजट में लाखों करोड़ों का प्रावधान किया गया है। मैं इस बजट के लिए क्योंकि बजट विकसित भारत के लिए और विकसित राजस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण बजट है, जिस तरह से इस बजट में प्रावधान किए गए हैं, उसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Budget 2024: सरकार की सबसे ज्यादा इनकम कैसे, रुपया कहां से आता है और कहां खर्च होता है? यहां समझिए

22:26 IST, July 23rd 2024