Published 14:27 IST, July 23rd 2024
Budget के बाद PM मोदी ने जनता को दी बधाई, कहा- ये देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बताया है। संसद में पेश होने के बाद PM मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पीठ थपथपाई।
- भारत
- 3 min read
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट को देश को विकास की नऊ ऊंचाई पर ले जाने वाला बताया है। संसद में पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने निर्मला सीतारमण की पीठ थपथपाई और कहा कि वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र है। साथ में पीएम मोदी ने देशवासियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये बजट देश के गांव, गरीब और किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।
बजट पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये जो न्यू मिडिल क्लास बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट से शिक्षा और स्किल को नया स्केल मिलेगा। जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ ये बजट आया है। इससे महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
बजट ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है- PM
बजट की खासियत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों, एमएसएमई को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। एमएसएमई के लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणाएं की गई हैं। ये बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।
टैक्स को लेकर बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार टैस्क से राहत मिलती रहे। इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंडर्ड डिडेक्शन में बढ़ोतरी का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। टीडीएस के नियमों को भी सरल किया गया है। इन कदमों से हर टैक्सपेयर को अतिरिक्त बचत होने वाली है। उन्होंने कहा कि बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है। अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम वेजिटेबल प्रोडक्शन क्लस्टर बनाने जा रहे हैं। इससे छोटे किसानों को सब्जियों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे।
Updated 14:48 IST, July 23rd 2024