Published 12:08 IST, July 23rd 2024
बिहार के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा- सड़क के लिए 26000 करोड़ तो पावर के लिए 21000 करोड़ का ऐलान
भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया हो मगर निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए भंडार खोल दिया है।
- भारत
- 3 min read
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, 23 जुलाई को मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। लोकसभा में अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने गरीब, महिला, किसान, युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसके साथ उनका फोकस बिहार पर भी रहा। मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल में बिहार के लिए पिटारा खोल दिया है।
भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया हो मगर निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार के लिए भंडार खोल दिया है। सड़क, कॉलेज, पावर, एयरपोर्ट से लेकर इंडस्ट्री तक के लिए बिहार को कई बडे तोहफे देना का ऐलान सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किया है। केंद्र ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा।
निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए किया ये ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। बिहार को पटना, पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर, वैशाली और दरभंगा दो लेन बिज्र का तोहफा दिया है। वहीं, 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित करने सहित बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
बिहार की सड़कों के लिए 26 हजार करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे। यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा। हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा।
सड़क, एयरपोर्ट से लकेर मेडिकल कॉलेज तक
सीतारमण ने लोकसभा में कहा,सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी। बिहार को नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज भी मिलेंगे। बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा।
Updated 12:10 IST, July 23rd 2024