Published 16:37 IST, November 7th 2024
BREAKING: नोएडा के GIP मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, पति से तलाक को लेकर थी परेशान
नोएडा के सेक्टर 39 के GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। आकांक्षा का अपने पति से तलाक का मामला चल रहा था।
Advertisement
Woman Committed Suicide: नोएडा के सेक्टर 39 के GIP मॉल में देर रात एक महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। 36 साल की आकांक्षा सूद जो मॉल के फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथे फ्लोर पर चढ़ी थी, उसने वहां से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, आकांक्षा का अपने पति से तलाक का मामला चल रहा था। इसी दर्द को वह झेल नहीं पाई और उसने तकलीफों से परेशान आकर आपनी जान देने की सोच ली। इस घटना से मॉल में हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर ही आकांक्षा की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
लंबे वक्त से डिप्रेशन में थी आकांक्षा
पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक आकांक्षा लंबे वक्त से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं और उनके पति से तलाक का मामला भी चल रहा था। बीती रात करीब 9:30 बजे उन्होंने मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के परिजनों ने बताया कि आकांक्षा की शादी के कुछ ही दिनों बाद से उनके पति से विवाद शुरू हो गया था और तभी से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। पारिवारिक विवादों और तलाक के तनाव ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने सभी के बयान किए दर्ज
नोएडा पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि महिला के पास मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान हो सकी, उनके परिजनों ने भी तलाक के मामले और मानसिक तनाव के बारे में बताया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2017 में आकांक्षा की शादी हुई थी, तब से ही तलाक का मामला चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह की खबरों से हमें पता चलता है कि मेंटल हेल्थ का ठीक होना काफी जरूरी है। कई बार इंसान इतना परेशान हो जाता है कि वह किसी से अपनी परेशानी शेयर नहीं करता और वह खुदकुशी करने को मजबूर हो जाता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Maharashtra Elections: राहुल गांधी ने फिर किया वादा- सरकार बनते ही बैंक अकाउंट में खटाखट... खटाखट
Advertisement
15:45 IST, November 7th 2024