Published 14:44 IST, May 27th 2024
BIG BREAKING: गेमिंग जोन फायर कांड में राजकोट के वकीलों का बड़ा ऐलान,कोई नहीं लड़ेगा आरोपी का केस
TRP गेमिंग सेटर में लगी आग के मामले में राजकोट के वकीलों ने ऐलान किया है कि आरोपियों का केस कोई नहीं लड़ेगा।
Advertisement
गुजरात में TRP गेमिंग सेटर में लगी आग के मामले में राजकोट के वकीलों ने बड़ा ऐलान किया है। राजकोट के वकीलों ने फैसला सुनाया है कि घटना के आरोपी का केस कोई भी नहीं लड़ेगा। राजकोट बार एसोसिएशन द्वारा फैसला लिया गया है कि कोई भी वकील आरोपियों की तरफ से खड़ा नहीं होगा।
बार एसोसिएशन की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर बाहर से कोई वकील आता है तो उसका विरोध और उसे समझाने की कोशिश की जाएगी। राजकोट बार एसोसिएशन के लोग राजकोट पुलिस कॉमिशनर से मिलेंगे और ज्ञापन सौपेंगे। बार जो ज्ञापन सौंपने वाली है, उसमें 120b (साजिश) 406 (विश्वासघात),285 (ज्वलनशील प्रदार्थ को जमा करना) IPC जोड़ने के लिए बोला जाएगा।
Advertisement
मामले में 6 अधिकारी सस्पेंड
राजकोट में टीआरपी गेमिंग सेंटर में आग मामले में 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इन अधिकारियों को गोमजोन शुरू करने की अनुमति देने का आरोप लगाया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल राजकोट गेम जोन दुर्घटना स्थल पर जाकर व्यक्तिगत निरीक्षण किया और इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद ही गुजरात सरकार ने 6 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
राजकोट में टीआरपी गेमजोन आग दुर्घटना के संबंध में, राज्य सरकार ने पुलिस, नगर निगम और सड़क निर्माण विभाग के 6 अधिकारियों को आवश्यक अनुमोदन के बिना इस गेमज़ोन को शुरू करने की अनुमति देने में उनकी घोर लापरवाही और लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराने का निर्णय लिया है।
Advertisement
11:55 IST, May 27th 2024