पब्लिश्ड 20:24 IST, January 10th 2025
BREAKING: कोहरे और ठंड के आगोश में पूरा उत्तर भारत, यहां स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान
School Closed: तापमान में अचानक गिरावट और कड़ाके की सर्दी के कारण भारत के कई राज्यों ने प्राथमिक क्लास के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।
- भारत
- 3 min read
School Closed: तापमान में अचानक गिरावट और कड़ाके की सर्दी के कारण भारत के कई राज्यों ने प्राथमिक क्लास के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। अभी खबर लखनऊ से आई है, जहां शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्लास 8 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है। DM सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश दिए हैं कि क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जाए। इसके अलावा जहां ऑनलाइन व्यवस्था संभव नहीं है, वहां स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। यह कदम कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट के मद्देनजर उठाया गया है, जिससे बच्चों की सेहत पर कोई विपरीत असर न पड़े।
दिल्ली-एनसीआर में स्कूल कब तक रहेंगे बंद ?
दिल्ली सरकार ने छात्रों की सुरक्षा और ठंड के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि वे कड़ाके की ठंड से बच सकें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी परेशानी से दूर रहें। सरकार ने निर्देश दिया है कि अवकाश के दौरान स्कूल परिसरों में केवल आवश्यक प्रशासनिक कार्य ही किए जाएंगे। सभी शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को इस दौरान अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। 16 जनवरी 2025 से स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू होंगी और छात्रों के लिए सामान्य शिक्षण कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि में बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान दें और उन्हें गर्म कपड़े पहनाने के साथ ही घर पर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें।
लखनऊ के स्कूलों में कब तक रहेगी छुट्टी ?
लखनऊ में डीएम के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य कर दी गई हैं। वहीं, शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार, आगरा और मथुरा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी, 2025 तक बंद रहेंगे।
बिहार में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल ?
कड़ाके की शीतलहर के कारण, बिहार के अररिया जिले में कक्षा 8 तक की सभी कक्षाएं 12 जनवरी तक निलंबित कर दी गई हैं। जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगी। इसी के साथ, पटना में बिहार सरकार ने 11 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
अपडेटेड 20:55 IST, January 10th 2025