Download the all-new Republic app:

Published 20:51 IST, September 11th 2024

चंडीगढ़ में संदिग्ध धमाके के बाद हड़कंप, ऑटो सवार दो युवकों ने घर पर फेंका विस्फोटक

चंडीगढ़ में संदिग्ध धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ऑटो में सवार दो युवकों ने एक घर पर विस्फोटक फेंका, जिसके बाद धमाका हुआ।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में दो ऑटो सवार युवकों के एक घर पर विस्फोटक फेंक कर धमाका कर दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है। चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने इस घटना की जानकारी दी है। एसएसपी के मुताबिक शाम के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध धमाका हुआ है। 

उन्होंने बताया कि कुछ प्रेशर टाइप जिससे ब्लास्ट ऑब्जेक्ट से कुछ निकला हो कुछ ऐसा फेंका गया है। आगे की तफ्तीश जारी है। मौके से घटना के तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। हमारी फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं सारे मामले की तफ्तीश जारी है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि ऑटो में दो युवक हो सकते हैं, जिन्होंने संदिग्ध विस्फोटक घर के अंदर फेंका है। अभी हम सब एंगल से तफ्तीश कर रहे हैं। कुछ विस्फोटक घर के अंदर फेंका गया, किस वजह से फेंका गया, क्या विस्फोटक है, इसकी जांच की जा रही है।

घटना में हताहत की कोई खबर नहीं

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर की खिड़कियां और बगीचे में रखे कुछ गमले क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। शाम करीब साढ़े पांच बजे धमाके की सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंवरदीप कौर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर पहुंचीं।

एसएसपी ने कहा, ‘‘बहुत तेज आवाज हुई। कम तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कुछ खिड़कियां और गमले क्षतिग्रस्त हो गए।’’ कौर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि दो व्यक्ति ऑटो में आए और घर पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस अधिकारी ने कहा कि निजी रंजिश समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बिफरे गिरिराज सिंह, कहा- सोनिया और राहुल माफी मांगें, अफजल गुरु की फांसी...

Updated 23:33 IST, September 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.