पब्लिश्ड 15:54 IST, January 10th 2025
BREAKING: भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर के बाद मची चीख पुकार, 6 बच्चों की हालत गंभीर
BREAKING: भोपाल के भोरी बाइपास के पास बस और ट्रक की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गया। घटना में 6 छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
- भारत
- 2 min read
BREAKING: मध्य प्रदेश के भोपाल में भोरी बाइपास के पास बस और ट्रक की टक्कर का दर्दनाक हादसा सामने आया। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गया। एक्सीडेंट में 6 छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ये सभी छात्र आईसर साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी (IISER) विजिट करने के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वहां पहुंची, और फिर आनन-फानन में एंबुलेंस को भी बुलाया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार 108 की करीब 9 एंबुलेंस वहां पहुंची। घटना से छात्रों में दहशत का माहौल है।
UP में बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत
सड़क हादसा के एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह रोडवेज की एक बस ओवरटेक करते हुए घने कोहरे के कारण ट्रक से जा टकराई, जिससे उसके परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल चालक ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर अंतर्गत पडेला के पास हुई। बिजेथुआ धाम से सुबह अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की अनुबंधित बस निकली जिस पर स्टॉफ समेत तीन से चार लोग सवार थे। पडेला के पास बस समानांतर जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय घने कोहरे के कारण उससे टकरा गई। हादसे के समय बस परिचालक सौरभ तिवारी (28) उर्फ सूरज बस के गेट के पास खड़े थे। टक्कर के बाद वह बस से गिरे तथा ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बस चालक और परिचालक की मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में बस चालक इरशाद खान (26), बस पर सवार यात्री विनोद कुमार (42) और दीपक (46) को काफी चोटें आईं। इन लोगों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बस चालक इरशाद खान की गंभीर हालत देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में इलाज के दौरान चालक इरशाद ने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: MP: किराएदार ने खाली किया घर और छोड़ दिया सामान, बदबू आने पर पुलिस ने खोला फ्रिज तो मिली महिला की लाश, इलाके में हड़कंप
अपडेटेड 17:45 IST, January 10th 2025