Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:33 IST, June 1st 2024

BIG BREAKING: इंडिगो की फ्लाइट में फिर से बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप; तलाशी जारी

Delhi News: इंडिगो की फ्लाइट में फिर से बम की धमकी मिली है।

Reported by: Kunal Verma
Bomb threat again in Indigo flight | Image: Republic

Delhi News: इंडिगो की फ्लाइट में फिर से बम की धमकी मिली है, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि इंडिगो फ्लाइट में पहले भी बम की धमकी मिल चुकी है।

बनारस से दिल्ली आई थी फ्लाइट

जानकारी मिल रही है कि फ्लाइट बनारस से दिल्ली आई थी। 5 बजकर 50 मिनट पर विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था। बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को आइसोलेशन वे में ले जाया गया। फ्लाइट की तलाशी जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को यहां ‘‘पूर्ण आपात’’ स्थिति में उतारा गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस उड़ान में 172 लोग सवार थे। एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया।

‘इंडिगो’ के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही ‘इंडिगो’ की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘चेन्नई से मुंबई आ रही ‘इंडिगो’ की उड़ान संख्या 6ई5314 के लिए शनिवार को उस समय पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी।’’

चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में कथित रूप से बम की धमकी की पुष्टि करते हुए ‘इंडिगो’ ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।’’ सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। उसने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।’’

(PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः Exit Poll Results LIVE Updates: किसके सिर सजेगा ताज? रिपब्लिक TV का सबसे बड़ा और सटीक एग्जिट पोल

Updated 20:44 IST, June 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.