पब्लिश्ड 18:21 IST, November 11th 2024
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में विस्फोट, कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार- Video
Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया।
- भारत
- 2 min read
Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। धमाके की आवाज से डरकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में धमाका हुआ है। जिसके बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। रिफाइनरी में विस्फोट और आग लगने पर DCP ट्रैफिक ज्योति पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान जारी है, अभी तक किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
मौके पर पहुंचे विधायक वाघेला
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने कहा कि 'मुझे आग लगने की सूचना देने के लिए बाजवा के सरपंच अजीत पटेल का फोन आया था। मैंने रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन चूंकि वे आग बुझाने के काम में शामिल थे, इसलिए मेरी उनसे फोन पर बातचीत नहीं हो सकी। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, लेकिन शुक्र है कि किसी के मारे जाने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
वडोदरा के कोयली में IOCL रिफाइनरी में करीब 4 बजे विस्फोट होने के बाद आग लगी और उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था। रिफाइनरी में मौजूद कर्मियों को विस्फोट के बाद बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा है कि किसी की जान नहीं गई है, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
अपडेटेड 18:54 IST, November 11th 2024