Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:21 IST, November 11th 2024

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में विस्फोट, कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार- Video

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया।

Reported by: Digital Desk
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी में विस्फोट | Image: PTI

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। धमाके की आवाज से डरकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में धमाका हुआ है। जिसके बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। रिफाइनरी में विस्फोट और आग लगने पर DCP ट्रैफिक ज्योति पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान जारी है, अभी तक किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

मौके पर पहुंचे विधायक वाघेला 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने कहा कि 'मुझे आग लगने की सूचना देने के लिए बाजवा के सरपंच अजीत पटेल का फोन आया था। मैंने रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन चूंकि वे आग बुझाने के काम में शामिल थे, इसलिए मेरी उनसे फोन पर बातचीत नहीं हो सकी। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, लेकिन शुक्र है कि किसी के मारे जाने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। 

वडोदरा के कोयली में IOCL रिफाइनरी में करीब 4 बजे विस्फोट होने के बाद आग लगी और उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था। रिफाइनरी में मौजूद कर्मियों को विस्फोट के बाद बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा है कि किसी की जान नहीं गई है, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: 'किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके अगर...', झारखंड में सीएम योगी की ललकार

अपडेटेड 18:54 IST, November 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: