Download the all-new Republic app:

Published 12:25 IST, August 26th 2024

BIG BREAKING: J&K चुनाव के लिए बीजेपी ने वापस ली पहली लिस्ट, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मगर कुछ देर पार्टी ने लिस्ट वापस ले ली।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


BJP Central Election Committee held a meeting | Image: X- @BJP4India

जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में कई नए नाम सामने आए थे तो कई दिग्गजों का टिकट कट गया था। बीजेपी ने पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए दस और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। मगर कुछ ही देर बाद पार्टी ने लिस्ट वापस ले ली। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सूची में कुछ बदलाव करने जा रही है। इसे लेकर अमित शाह के आवास पर मंथन चल रहा है। थोड़ी देर में इस पर फैसला आ सकता है। 

पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के थे नाम

पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम थे। अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से, एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं, कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ने वाले थे। बीजेपी की पहली लिस्ट की खास बात ये थी कि पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है। निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर सीट से जीत हासिल की थी। मगर पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। बीजेपी ने पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए दस और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बनिहाल से सलीम भट्ट ,रामबन से राकेश ठाकुर और भदरवाह से दिलीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था। 

दो कश्मीरी पंडितों को भी टिकट

बीजेपी ने पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने कश्मीर घाटी से दो सीटों से कश्मीरी पंडित को अपना उम्मीदवार बनाया । शंगस-अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और  हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है। मगर बीजेपी की नई लिस्ट आने के बाद ही इनके नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।

 
यह भी पढ़ें:चंपई सोरेन के BJP में शामिल होने की अटकले फिर हुई तेज



 

Updated 13:58 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.