Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:56 IST, May 16th 2024

पवन सिंह के खिलाफ काराकाट सीट से उनकी मां ने क्यों भरा नामांकन? भोजपुरी स्टार ने बताई बड़ी वजह

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ काराकाट सीट से ही उनकी मां ने क्यों किया नामांकन? पावर स्टार ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

Reported by: Ritesh Kumar
पवन सिंह अपनी मां के साथ | Image: instagram

Pawan Singh News: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने जब से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है, तब से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच उनकी मां ने काराकाट से निर्दलीय नामांकन भर सबको हैरान कर दिया। इसके बाद ये खबरें आईं कि पवन सिंह अपना नामांकन वापस ले लेंगे। काराकाट सीट से मां की चुनावी मैदान में एंट्री और खुद का नामांकन वापस लेने पर उठ रहे सवाल पर अब पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है।

मंगलवार को भोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भर सबको चौंका दिया। जब मीडिया ने पवन सिंह से इसके पीछे की वजह पूछी तो उन्होंने इसे एक सोची समझी चाल बताया।

पवन सिंह की मां ने क्यों भरा नामांकन?

पवन सिंह ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि चुनाव लड़ने में कई तरह की बाधाएं आ रही है। इसी बाधाओं को दूर करने के लिए उनकी मां ने नामांकन किया है, जो एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है। नाम वापस लेने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि वो किसी के दबाव में नहीं हैं और किसी हाल में चुनाव लड़ेंगे।

पवन सिंह ने कहा, ''वजह क्या है ये हम ही बताएं, आप लोग नहीं समझ सकते? एक भाई जो आपके और जनता के बीच में खड़ा है, बाधाएं कितनी आ रही है, तो हर इंसान अपने जीवन में कुछ सोच समझकर चलना चाहता है और चलना भी चाहिए।

क्या पवन सिंह पर कोई बना रहा दबाव?

पवन सिंह से जब पूछा गया कि कहीं उनपर नाम वापस लेने का दबाव तो नहीं बनाया जा रहा? इसका जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा, 'मैं कलाकार हूं, कोई क्रिमिनल नहीं हूं कि मुझपर एक्शन लिया जाएगा। ये हिंदुस्तान है और हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को अपने हिसाब से स्वतंत्र जीने का अधिकार है।

पवन सिंह ने आगे कहा कि वो सांसद अपना नाम बनाने के लिए नहीं बल्कि काराकाट में विकास करने के लिए बनना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में विकास ही उनका मुद्दा है।

बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार ने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने काराकाट सीट से निर्दलीय नामांकन भरा। अब इसी सीट से उनकी मां ने भी पर्चा भरा है। 

इसे भी पढ़ें: 1.39 करोड़ की कार, 350 ग्राम सोना और 60 हजार कैश... कितने धनवान हैं पवन सिंह? पाई-पाई का हिसाब


 

Updated 09:09 IST, May 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.