Download the all-new Republic app:

Published 17:14 IST, July 5th 2024

'हम ही पेपर लीक करा रहे हैं, पुल गिरा रहे हैं', आरोपों पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया; नीतीश पर तंज

Bihar News: तेजस्वी यादव ने एक बयान पर अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
राजद नेता तेजस्वी यादव | Image: facebook
Advertisement

Bihar: तेजस्वी यादव ने एक बयान पर अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि हम ही पेपर लीक करा रहे हैं। हम ही पुल गिरा रहे हैं। सरकार तो कुछ कर ही नहीं रही।

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने कहा- 'लोग कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। पिछले 20 दिनों में राज्य में एक दर्जन से ज्यादा पुल ध्वस्त हो गए हैं। कई ट्रेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बिहार में अपराध चरम पर है। पेपर लीक की भी घटना हुई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी इन मुद्दों पर बोलने को तैयार नहीं है।

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि जब सरकार से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि ये सब तेजस्वी ने किया है। हम ही पेपर लीक करवा रहे हैं। हम ही पुल गिरवा रहे हैं, तो गिरफ्तार कर लो हमें। पिछले 17 वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग जदयू के पास है। मैं सीएम या बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे उन पुलों की मंजूरी और शिलान्यास करने वाले विवरण जारी करें जो अब ढह गए हैं। इस तरह यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन भ्रष्ट है।'

जब नीतीश की बदौलत केंद्र में सरकार तो...

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नीतीश कुमार की बदौलत चल रही है तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में देरी क्यों हो रही है।

Advertisement

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राजद सांसद अभय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार को जल्द विशेष राज्य का दर्जा देकर विशेष पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री की यह बहुत पुरानी मांग है...अब देर किस बात की है। अब तो आपकी (नीतीश) बदौलत सरकार है। विशेष राज्य के दर्जे में देर किस बात की है।’’

सिन्हा ने कहा कि अभिभाषण में बिहार का कोई उल्लेख नहीं था, जबकि बिहार की बैसाखी के सहारे यह सरकार चल रही है। उनका कहना था कि बिहार में 17 महीने महागठबंधन की सरकार चली तो साढ़े पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाना चाहिए।

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः 'परिवारवाद' की चक्की में पिस गए चंपई सोरेन? कुर्सी छिनने पर बीजेपी बोली- ये है घोर अपमान

Advertisement

16:49 IST, July 5th 2024