Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:11 IST, December 4th 2024

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे तेजस्वी यादव, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया वादा

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ द्वारा अनियमित बिजली बिल से जूझ रहे हैं। हम बिलों को सही कर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

Tejashwi Yadav ने किया 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा | Image: ANI

मुंगेर, 4 दिसंबर (भाषा) बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुंगेर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि राजद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के साथ साझा किया जाने वाला एक ‘रोडमैप’ तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा, “राज्य के लोग अत्यधिक बिजली दरों और ‘स्मार्ट प्रीपेड मीटर’ द्वारा अनियमित बिजली बिल से जूझ रहे हैं। हम बिलों को सही और 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाने का इरादा रखते हैं। हम सत्ता में आने पर ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन तब तक हम इसके लिए नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाएंगे।”

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे जो वे थे और वे एक ऐसे गठबंधन के मात्र मुखौटे बनकर रह गए हैं, जो राज्य में सत्ता संभाल रहा है। राजद नेता ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो पर केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का अभिन्न अंग होने के बावजूद बिहार को विशेष दर्जा दिलाने और वंचित जातियों के लिए बढ़ा हुआ कोटा प्रदान करने वाले कानूनों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

महिला संवाद यात्रा को बताया धन का दुरुपयोग

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही निकाली जाने वाली महिला संवाद यात्रा को ‘सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बताते हुए आरोप लगाया और कहा कि नौकरशाही को लूट में लिप्त होने की खुली छूट दी गई है। इस यात्रा के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है।

तेजस्वी ने हाल ही में बिहार विधानसभा उपचुनावों में अपनी पार्टी की हार पर कहा, “उपचुनाव कभी भी इस बात का संकेत नहीं होते कि विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। ऐसा कई बार देखा गया है। यह भी याद रखें कि 2020 में महागठबंधन लगभग बहुमत के करीब पहुंच गया था।”

ये भी पढ़ें: दिल्ली से बड़ी खबर, केजरीवाल के MLA को मिली जमानत; जबरन वसूली मामले में हुई थी गिरफ्तारी
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:11 IST, December 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.