Published 23:03 IST, October 10th 2024
पूजा पंडाल के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन, कोलकाता रेप केस में की न्याय की मांग; हिरासत में भेजे गए
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए।
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कटिहार जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार (आठ अक्टूबर) रात सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान भेरिया, रहिका गोशाला इलाके में शराब की तस्करी कर रहा है। जब कांस्टेबल गुलशन कुमार और रितेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी के समर्थन में आई भीड़ ने सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’’
जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर…
बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बाद में, स्थानीय थाना से अतिरिक्त बल ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्य आरोपी चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Bhopal : भाई-बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार, रेप के बाद नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म तो फिकवाया
Updated 23:26 IST, October 10th 2024