Published 17:39 IST, November 9th 2024

बिहार उपचुनाव को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज, क्या है मामला?

Bihar By-Election: जन सुराज पार्टी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर 13 नवंबर को बिहार में होने वाले उप चुनावों को टालने की मांग की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
undefined | Image: undefined
Advertisement

अखिलेश राय

Bihar By-Election: बिहार में उपचुनाव के लिए 4 दिन का भी समय नहीं बचा है, इसी बीच इन उपचुनावों को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। ये याचिका प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से शीर्ष अदालत में दायर की गई है। जन सुराज पार्टी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर 13 नवंबर को बिहार में होने वाले उप चुनावों को टालने की मांग की है।

Advertisement

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की इस मांग से चुनाव आयोग सहमत नहीं है। जन सुराज पार्टी ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी की उस मांग को मानने से इनकार कर दिया था जिसमें चुनावों की तारीख 13 नवंबर के बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग की गई थी। इसी को लेकर अब जन सुराज सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।    

छठ पूजा का हवाला देकर उपचुनाव की तारीख में बदलाव की मांग

Advertisement

जन सुराज पार्टी की ओर से सुप्रीम कोर्ट दाखिल की गई याचिका में बिहार में छठ पूजा का हवाला देते हुए उपचुनाव की तारीख को 13 से बढ़ाकर 20 नवंबर किए जाने की मांग की गई है। जन सुराज पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 11 नवंबर को करेगा सुनवाई।

उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में बदली गईं उपचुनाव की तारीख

Advertisement

जन सुराज पार्टी ने अपनी याचिका में दलील दी है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में धार्मिक आयोजनों के कारण चुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग की ओर से आगे बढ़ाया गया है जबकि बिहार में छठ जैसे लोकआस्था के पर्व के बावजूद भी बिहार में उपचुनावों की तारीखों को आगे नहीं बढ़ाया गया। बिहार में बेलागंज,  इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव होने हैं।  

याचिका के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा  बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध पर विचार न करना अन्यायपूर्ण और संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन भी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मैं डरने वाला नहीं, ऐसे सैकड़ों को उल्टा लटका देंगे- प्रशांत किशोर

17:39 IST, November 9th 2024