Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:07 IST, September 23rd 2024

नीतीश ने श्याम रजक को JDU का राष्ट्रीय महासचिव, अरुण कुमार को झारखंड इकाई का सह-प्रभारी बनाया

नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और अरुण कुमार को जद(यू) की झारखंड इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

Shyam Rajak | Image: X- @ShyamRajakBihar

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और अरुण कुमार को जद(यू) की झारखंड इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

जद(यू) महासचिव और बिहार विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद खान ने सोमवार को एक पत्र में इस आशय की जानकारी देते हुए कहा, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल (यूनाइटेड) नीतीश कुमार ने श्याम रजक को तत्काल प्रभाव से जद (यू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।"

JDU के राष्ट्रीय महासचिव बने श्याम रजक, तो अरुण कुमार को झारखंड इकाई का सह-प्रभार

उन्होंने एक अन्य पत्र जारी कर बताया कि जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से पार्टी की झारखंड इकाई का सह-प्रभारी बनाया है। बिहार के पूर्व मंत्री रजक ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा देते हुए उन्हें "धोखा" दिए जाने का आरोप लगाया था।

राजद छोड़ जेडीयू में शामिल हुए थे श्याम रजक

रजक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को संबोधित एक संक्षिप्त पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद के साथ-साथ दल की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। रजक एक सितंबर को जद (यू) में शामिल हो गए थे।

उन्होंने लालू को संबोधित पत्र में लिखा, "मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।"

राजद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर रजक ने दावा किया था कि उन्होंने फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में "समर्थकों की सलाह" के बाद यह निर्णय लिया। रजक फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन 2020 में उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी, जब इसे राजद की सहयोगी भाकपा (माले) को दे दिया गया।

राजद छोड़ने के बाद रजक ने संकेत दिए थे कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उस सीट से फिर से किस्मत आजमाना चाहेंगे, जिसका वह छह बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पूर्व मंत्री रजक (70) के बारे में यह भी चर्चा थी कि बिहार विधान परिषद में स्थान दिए जाने के संबंध में राजद द्वारा उनके नाम पर विचार न किए जाने से वह नाराज थे।

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर विपक्ष क्यों मौन? सवाल पर भड़के एसटी हसन

Updated 22:07 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.