Download the all-new Republic app:

Published 16:57 IST, July 13th 2024

Bihar से चौंकाने वाली खबर, स्कूल के रसोइया ने हटाया चावल का बोरा, तो मिले 36 कोबरा सांप; VIDEO

Katihar, Bihar: बिहार के कटिहार स्थित एक सरकारी स्कूल में कोबरा सांप मिलने से छात्रों में दहशत का माहौल है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Katihar, Bihar: बिहार के कटिहार स्थित एक सरकारी स्कूल में कोबरा सांप मिलने से छात्रों में दहशत का माहौल है। 3 दिनों में स्कूल में एक-एक कर 36 कोबरा सांप के बच्चे मिले हैं। मामला बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत के मनोहरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है।

स्कूल की रसोइया ने खाना बनाने के लिए चावल के बोरा को हटाया, तो कई सांप इधर-उधर भागने लगे। इसको देख कर रसोइया कमरे से चिल्लाते हुए भागी। पिछले साल भी बरसात के समय इसी प्रकार लगभग एक दर्जन सांप का बच्चा स्कूल के कमरे में मिला था।

Advertisement

'बड़ा सांप भी आसपास होगा'

स्कूल के अंदर 36 से ज्यादा सांप मिलने के बाद बच्चे भी डर गए हैं। बच्चों का कहना है कि अगर कोबरा के बच्चे यहां हैं और इतनी ज्यादा संख्या में हैं तो बड़ा सांप भी आसपास हो सकता है। आपको बता दें कि स्कूल में सांप मिलने की इस घटना के बारे में शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को भी सूचना दी गई है।

इसके बाद शिक्षा पदाधिकारी ने डीईओ के साथ तत्काल बैठक बुलाई और स्कूल को 16 जुलाई तक बंद करने का निर्देश दे दिया है। बैठक में ये भी कहा गया है कि स्कूल में जितनी दरारें हैं, उन्हें तत्काल बंद किया जाए, जिससे सांपों को छिपने की जगह न मिले।

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कई सांपों को देखा जा सकता है। शिक्षकों ने बहादुरी दिखाते हुए सांपों को सुरक्षित रूप से बोतल में बंद किया। इसके बाद स्कूली बच्चों को भी सुरक्षित तरीके से स्कूल से बाहर जाने के लिए कहा गया। बताया जा रहा है कि ये सांप कोबरा प्रजाति के हैं।

आपको ये भी बता दें कि कोबरा सांप के बच्चे महज बच्चे नहीं होते। इनके अंदर भी पर्याप्त जहर होता है, जिसके काटने से किसी की भी मौत हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया जाता है कि बड़े कोबरा सांस से ज्यादा खतरा कोबरा के बच्चे के काटने से हो सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'एक रात का रेट क्या है?', क्या CISF के ASI ने की थी स्पाइसजेट क्रू से बदतमीजी? वकील का आया बयान

16:53 IST, July 13th 2024