Download the all-new Republic app:

Published 16:44 IST, October 21st 2024

गांदरबल में 3 बिहारी मजदूरों की हत्या पर CM नीतीश की आई प्रतिक्रिया, 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

गांदरबल में आतंकी हमले में मारे गए बिहारी मजदूरी के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना जताई है। साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


CM Nitish Kumar on Ganderbal Terror Attack | Image: ANI/PTI

Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर का गांदरबल एक बार फिर आतंकी हमले से दहल उठा है। रविवार (20 अक्टूबर) की रात यहां आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत दोहराते हुए हमला किया और 6 टनल वर्कर्स सहित एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए 5 में से 3 मजदूर बिहार के रहने वाले थे। अब घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

रविवार की रात को लगभग सवा 8 बजे आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर तब गोलियां बरसा दीं थी जब वो खाना खाने के लिए मेस में जा रहे थे। दरअसल ये मजदूर जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक टनल का निर्माण कर रहे थे, जो कि घने जंगलों के बीच स्थित था।  जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। हमले में 5 मजदूर घायल भी हुए हैं। घायलों में एक इंदर यादव बिहार का रहने वाला है। इस बीच घटना पर सीएम नीतीश दुख जताया है।

CM नीतीश ने किया मुआवजा का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहारी मजदूरी की मौत पर CM नीतीश ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं घटना से मर्माहत हूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए बिहारी मजदूरों के परिजनों को को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया है।

पार्थिव शरीर को बिहार लाने की तैयारी

सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आतंकियों की यह कायराना हरकत है। घटना बेहद दुखद है। मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देस दिया कि मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें: गांदरबल में 7 हत्या पर फूटा फारूक अब्दुल्ला का गुस्सा, दो टूक जवाब- कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा...

Updated 19:55 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.