Published 14:59 IST, November 15th 2024
'अब सब दिन के लिए साथ रहेंगे', CM नीतीश ने मंच से फिर मानी अपनी गलती, PM मोदी भी मुस्कुरा दिए
नीतीश कुमार जमुई में मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीख करते हुए दिखे। इसी दौरान उन्होंने पिछली बार बीजेपी के गठबंधन तोड़ने के लिए अपनी गलती मानी।
- भारत
- 2 min read
PM Narendra Modi-Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने पिछली बार बीजेपी के साथ बिहार में गठबंधन तोड़ने को लेकर फिर से अपनी गलती मान ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही मंच पर नीतीश कुमार ने गलती मानी है और वादा किया है कि अब वो हमेशा साथ रहेंगे। नीतीश कुमार जमुई में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह की शुरुआत की।
नीतीश कुमार जमुई में मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीख करते हुए दिखे। इसी दौरान उन्होंने एकजुट रहने का वादा भी किया। नीतीश कुमार ने कहा- 'मैं इतना ही फिर से कह देता हूं कि वो ( BJP ) और हम लोग (JDU) सब दिन के लिए इनके साथ रहेंगे। बीच में गलती हुई।' मंच से नीतीश कुमार की इन बातों को सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी भी मुस्कराते हुए नजर आए। वो नीतीश कुमार की तरफ देखते रहे और मुस्कराते रहे।
बीच में हमारे यहां के कुछ लोगों ने गलती की- नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने बयान में आगे कहा- 'बीच में हमारे यहां के ही कुछ लोगों ने गलती कर दी। हमने तय कर दिया है कि अब ये गलती नहीं। हम लोग को शुरू में थे। सदैव अटल बिहारी वाजपेयी थे, उन्हीं के साथ थे, उनकी सरकार में थे। बाहर भी हर तरह से थे। बीच में बेमतलब का काम लोग इधर उधर कर दिया था। लेकिन ये सब संभव नहीं है। अब कभी भी नहीं। हम लोग शुरू से ही काम कर रहे हैं। 1995 से हम लोग साथ रहे हैं। सब तरह से जो भी काम हुआ। हम लोग इसलिए इधर उधर नहीं जाएंगे। उनके साथ रहेंगे।'
नीतीश ने पीएम मोदी की तारीफ की
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि ये (प्रधानमंत्री) पूरे देश का भी काम कर रहे हैं। इन्होंने बिहार के लिए भी काम किया है। अब जहां पर भी जाते हैं, वहां कुछ ना कुछ और करवा देते हैं। अभी यहीं पर आए हैं, इतना कुछ कर दिया है। खुशी की बात है कि वो यहां पर पधारे हैं। मैं यही कहूंगा कि हम लोग सभी एकजुट रहें और सब दिन के लिए साथ रहें।
Updated 16:43 IST, November 15th 2024