Download the all-new Republic app:

Published 17:13 IST, September 12th 2024

Bihar News: पटना के थाने में अचानक गोली चलने से मचा हड़कंप, पुलिसकर्मी के पिस्टल से कैसे हुई फायरिंग

Patna News: पटना के गांधी मैदान थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पुलिसकर्मी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


Patna News: पटना के गांधी मैदान थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पुलिसकर्मी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। यह घटना तब हुई जब छापेमारी कर लौटे पुलिसकर्मी अपनी पिस्टल रख रहे थे, तभी चेम्बर में फंसी गोली अचानक चल गई। गोली चलने की आवाज से थाना परिसर में हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई। 

थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक हादसा था और सुरक्षा नियमों के तहत पूरी जांच की जा रही है। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को हथियारों के रखरखाव और सुरक्षा प्रक्रियाओं के पालन पर जोर देने की हिदायत दी गई है।

थाने में अचानक चली गोली

दरअसल राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना परिसर में अचानक से गोली की आवाज आई, हुआ कुछ यूं कि जब एक पुलिस पदाधिकारी ने सही तरीके से कॉक नहीं किया, तो पिस्टल के बैरल से कारतूस अटक गयी। इसी दौरान फिर से कॉक कर गोली निकालने के चक्कर में चल गई। 

हालांकि पिस्टल का बैरल नीचे की तरफ था, इसके कारण किसी को नुकसान नहीं हुआ, इस मामले पर गांधी मैदान डीएसपी (DSP) टू प्रकाश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हां, गलती के कारण पिस्टल से गोली चली है।

फायरिंग को लेकर किया जा रहा नया दावा

वहीं, फायरिंग को लेकर एक और बात सामने आ रही थी। ओएलएक्स पर सामान खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस एक संदिग्ध को लेकर थाने पहुंची थी। इसी बीच आरोपित को डराने के लिये एक दारोगा ने पिस्टल निकाल ली। जबकि उसी जगह मौजूद एएसआई ने पिस्टल को अपने हाथ में ले लिया और आरोपी को डराने लगा।

बाल-बाल बचा सामने खड़ा आरोपी

इसी बीच गलती से गोली चल गई। हालांकि इस दौरान सामने खड़ा आरोपी बाल-बाल बच गया। सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने बताया कि आरोपित को डराने की बात बेबुनियाद है। बकौल सिटी एसपी गोली पिस्टल साफ करने के दौरान चली थी।

अब सवाल ये उठे रहे हैं कि संदिग्ध के सामने पिस्टल को चमकाने के दौरान गोली चल गई या पिस्टल सफाई के दौरान गोली फंसने से फायरिंग हो गई, यह फिर यह पुलिस अधिकारी की जांच के बाद स्पष्ट होने की बात कहीं जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से कौन-सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?

यह भी पढ़ें: खून का प्यासा भेड़िया हुआ खतरनाक, महिला को चारपाई से नीचे घसीटा फिर...

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 17:55 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.