Download the all-new Republic app:

Published 23:43 IST, August 30th 2024

Bihar Weather: बिहार में बारिश की 'बेवफाई'! क्या कमजोर पड़ गया मानसून? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

Bihar Weather: बिहार में मानसून का असर कम होता दिख रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Bihar Weather: मानसून का आखिरी महीना रविवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ही बिहार में बारिश ने 'बेवफाई' कर दी है। बिहार में मानसून का असर कमजोर पड़ता दिख रहा है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक बिहार में भारी बारिश की संभावना काफी कम है। हालांकि, हल्की बारिश की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार नहीं किया है।

बिहार में क्यों कमजोर पड़ा मानसून?

मौसम विभाग ने बिहार में कमजोर होते मानसून के कारणों को बताते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है, जिसके कारण ऐसा हुआ है। IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं है और साथ ही, तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

IMD का येलो अलर्ट

IMD ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में धूप तो निकलेगी, लेकिन हल्की बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 27 जिलों में बारिश नहीं हुई।

केरल में फिर शुरू हुआ भारी बारिश का दौर

केरल के कई जिलों में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश हुई, जिससे विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया। साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सात जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने राज्य के एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए दिन के वास्ते ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। इसने तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर शेष जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया।

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। आईएमडी ने दिन में राज्य के कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ेंः गुजरात में भादर नदी के जलस्तर में वृद्धि, पोरबंदर में बाढ़ जैसे हालात; अब चक्रवात की भी आशंका

(PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Updated 23:43 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.