Download the all-new Republic app:

Published 21:18 IST, August 29th 2024

बिहार: कैंसर पीड़ित गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, रूपेश पाण्डेय ने बताया- अस्पताल में होंगे 500 बेड

भारत में दिन-प्रतिदिन कैंसर मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इसका इलाज भी काफी जटिल है। हालांकि अब बिहार में इसका मुफ्त इलाज होगा।

Follow: Google News Icon
×

Share


Rupesh Pandey | Image: X

Cancer Hospital In Bihar: भारत में दिन-प्रतिदिन कैंसर मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इसी के साथ इसका इलाज भी काफी जटिल है। इसमें काफी समय लगता है और काफी खर्चा भी होता है। बहुत सारे लोगों को इस बारे में जानकारी भी नहीं होती है कि इसका इलाज किससे करवाए और किस अस्पताल में जाए। इससे कैंसर मरीज काफी परेशान हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रूपेश पांडे ने डॉक्टर प्रवीण घण्टावर के साथ मिलकर बिहार में 500 बेड का अस्पताल खोलने का विचार किया है। इस अस्पताल में सभी तरह के आधुनिक उपकरण होंगे। जिससे कैंसर का इलाज संभव होगा। यह अस्पताल सभी वर्गों के लिए खुला रहेगा। इस अस्पताल में गरीबों का इलाज फ्री में होगा।

डॉक्टर प्रवीण घण्टावर कैंसर स्पेसलिस्ट और कैंसर सर्जन। उनकी पढ़ाई टाटा कैंसर अस्पताल से हुई है। पिछले 25 वर्षों से कैंसर के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन सालों मे काफी कैंसर मरीजों को ठीक किया है। बिहार के चम्पारण के रहने वाले युवा उद्यमी और समाजसेवी रूपेश पाण्डेय ने उनके साथ  चम्पारण बिहार में  एक बेहद ही क्रांतिकारी कदम उठाया है।

दुनिया भर में हर वर्ष लगभग 10 मिलियन लोगों की कैंसर से मृत्यु हो रही है।  WHO के एक आकड़े के अनुसार केवल  भारत मे पिछले 3 वर्षों में 22 लाख लोग कैंसर से मर चुके हैं यानी कि हर दिन लगभग 2160 लोगों की कैंसर से मृत्यु हो रही है।  लेकिन अब इस बीमारी से भी घबराने की जरूरत नहीं रही है। देश -विदेश में इस बीमारी से लड़ने के लिए ऐसी तकनीक और चिकित्सा पद्धति विकसित कर ली गई है जिससे कि इस जानलेवा बीमारी को भी अब हराया जाने लगा है। इसी कैंसर से लड़ने और इसका बेहतरीन और समुचित इलाज करने के लिए बिहार के चम्पारण में एक नया कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है।

बिहार चम्पारण के ही रहने वाले युवा उद्यमी और समाजसेवी रूपेश पाण्डेय ने इस बात की घोषणा हाल ही में मुंबई में की है। उन्होंने बताया कि  बिहार के चम्पारण में एक शानदार व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खोलने जा रहे हैं।  इस बात की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और अब प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है । वैसे तो पूरे भारत वर्ष में लगभग 70 के आसपास कैंसर का इलाज करने वाले केंद्र मौजूद हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे भी हैं जहां पर सुविधाओं का घोर अभाव है वैसे में 500 बेड का यह अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बिहार की जनता लिए एक वरदान साबित होने वाला है।

यह भी पढ़ें… गाजियाबाद में नाबालिग से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों का फूटा गुस्सा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:18 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.