पब्लिश्ड 22:40 IST, September 1st 2024
बिहार : एक व्यक्ति ने साली की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान
बिहार के पटना के बाहरी इलाके में बिहारी बिगहा गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी साली की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
- भारत
- 2 min read
बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में बिहारी बिगहा गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी साली की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान दीपक कुमार (32) और उसकी साली गुड़िया देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दीपक ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी पर भी गोली चलाई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाढ़-1 के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अपराजित ने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि बिहारी बिगहा गांव में कल रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, दीपक कुमार और उसकी साली की गोली लगने से मौत हो चुकी थी, लेकिन गोली लगने से घायल उसकी पत्नी को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया...जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ’’
उन्होंने बताया कि दीपक कुमार और गुड़िया देवी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ वैवाहिक विवाद थे। दीपक पिछले दो महीने से अपने ससुराल में रह रहा था। परिजनों ने बताया कि कल रात दीपक ने अचानक अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। उसकी साली की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार (एक देशी रिवॉल्वर) और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। ’’
इसे भी पढ़ें: 'शिक्षकों की गोद में बैठकर...', TMC सांसद का बयान वायरल; अब माफी मांगी
अपडेटेड 22:40 IST, September 1st 2024