Download the all-new Republic app:

Published 23:47 IST, October 16th 2024

Bihar News: बिहार पुलिस ने शख्स को कर दिया मृत घोषित, व्यक्ति जीवित मिला

बिहार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद दो गुटों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे बयान के आधार पर मृत मान लिया गया था।

Follow: Google News Icon
×

Share


bihar police (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: bihar police

बिहार के सीतामढ़ी जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद एक समुदाय के दो गुटों के बीच हुई झड़प के संबंध में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे कुछ लोगो के बयान के आधार पर मृत मान लिया गया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को हुई इस घटना में दो लोगों की मौत बात कही थी लेकिन बुधवार को एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गयी और भ्रम की स्थिति के लिए व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को दोषी ठहराया गया।

सीतामढ़ी सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रामकृष्ण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भगत मांझी के परिवार के सदस्यों ने दावा किया था कि मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन जांच में पता चला कि मांझी जीवित है।

उन्होंने बताया कि मांझी को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि मांझी के परिवार के सदस्यों द्वारा जांचकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया गया था।”

 

Updated 23:47 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.