Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:25 IST, November 28th 2024

Bihar: अनियंत्रित गाड़ी तालाब में पलटने से 4 की मौत, तीन घायल

कलेर प्रखंड में कामता गांव से बारातियों को लेकर पटना जा रही एक गाड़ी के बृहस्पतिवार को अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलटने से वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई।

Bihar: अनियंत्रित गाड़ी तालाब में पलटने से 4 की मौत, तीन घायल | Image: PTI

बिहार में अरवल जिले के कलेर प्रखंड में कामता गांव से बारातियों को लेकर पटना जा रही एक गाड़ी के बृहस्पतिवार को अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलटने से वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि

थाना प्रभारी मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि प्रसादी इंग्लिश मुहल्ला के पास एक वाहन तालाब में पलट गया जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई एवं तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

इस हादसे में जख्मी तीन अन्य घायलों का प्रारंभिक उपचार सदर अस्पताल किया गया है।

ये भी पढ़ें - Men's Health: शादी के बाद पुरुषों के शरीर में क्या बदलाव आते हैं?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:25 IST, November 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.