Published 20:12 IST, October 6th 2024
MP रेलवे को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आवंटित की 14700 करोड़ की धनराशि
मध्य प्रदेश में रेलवे के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जौरा-अलापुर से कैलारस तक MEMU ट्रेन सेवा की घोषणा की है।
Railways in MP: मध्य प्रदेश में रेलवे के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जौरा-अलापुर से कैलारस तक MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा के विस्तार की घोषणा की है। यह सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए किफायती और तेज परिवहन का साधन बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत गाड़ियों और स्टेशनों के माध्यम से देश में रेलवे का एक नया स्वरूप उभर रहा है, जो यात्री सुविधाओं और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इस राशि का उपयोग राज्य में रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करने, नए स्टेशनों के निर्माण, ट्रेनों के आधुनिकीकरण और रेलवे ढांचे में सुधार के लिए किया जाएगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में सुधार के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।
हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा का विस्तार
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के जौरा अलापुर और कैलारस स्टेशनों के बीच नई रेल सेवा की शुरुआत की। इस रेलखंड का आमान परिवर्तन पूरा होने के बाद, उन्होंने 3 नई गाड़ियों की विस्तारित सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह उद्घाटन समारोह जौरा अलापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुरैना के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी शामिल थे।
गरीबों और मीडिल क्लास की सवारी रेलवे- अश्विनी वैष्णव
समारोह में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे गरीबों और मिडिल क्लास की सवारी है और इसके विकास के लिए 12,500 जनरल और स्लीपर कोच का निर्माण किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस और नई रेलवे सेवाओं के जरिए भारतीय रेल को आधुनिक बनाने का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए इस साल 14,700 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो पहले की तुलना में काफी ज्यादा है।
मंत्री ने यह भी बताया कि ग्वालियर-श्योपुरकला आमान परिवर्तन प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है और यह अगले साल जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। इससे क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: CM योगी ने सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश, LOGO भी लॉन्च; तैयारियों पर की समीक्षा बैठक
Updated 20:30 IST, October 6th 2024