Download the all-new Republic app:

Published 15:49 IST, October 20th 2024

Delhi Blast: दिल्ली के रोहिणी में धमाके का वीडियो आया सामने, CCTV में कैद हुई ब्लास्ट की तस्वीरें

Delhi CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास हुए ब्लास्ट का वीडियो आया सामने। धमाके के वक्त की तस्वीरे CCTV में कैद हुई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi CRPF School Blast: दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके के CRPF स्कूल के बाहर 20 अक्टूबर, रविवार की सुबह एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कई घरों की खिड़कियों में लगे कांच और गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। वहीं अब इस ब्लास्ट का वीडियो आया सामने। धमाके के वक्त की तस्वीरे CCTV में कैद हुई। घटना सुबह 7 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है, जब जोरदार धमाके की आवाज अचानक से सबको सुनाई पड़ी।

तसल्ली की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, लेकिन यह वहां रहने वाले आम लोगों की सुरक्षा पर एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां एनएसजी, FSL, एनआईए, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और साइबर विंग की टीमें जांच में जुट गई है। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने भी मौका ए वारदात का दौरा किया है। जांच के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हुई इस धमाके की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी। गृह मंत्रालय ने प्रशांत विहार ब्लास्ट में रिपोर्ट मांगी है। 

घटनास्थल पर वायर और सफेद पाउडर भी मिले...

शुरुआती जानकारी के अनुसार मौके से कुछ वायर मिले, पर उनका इस्तेमाल बम में हुआ या पहले से वहां पड़े हुए थे, इसकी जांच जारी है। सफेद रंग का पाउडर बिखरा मिला, जिससे लगता है लो इंटेंसिटी का एक्सप्लोसिव हो सकता है, जो हाइली फ्लेमेबल होता है। वहीं सड़क के दूसरी तरफ जहां एक्सप्लोसिव के कण आए होंगे, उनको जमीन से रिकवर किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एलस्प्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में ये क्रूड बम लग रहा है यानी कच्चा बम।

विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि वे विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। एक स्थानीय ने बताया, “सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी। हमें लगा कि पास में ही कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं।”

इसे भी पढ़ें: UP: वाराणसी की जनता को PM मोदी की सौगात, आई हॉस्पिटल सहित 6100 करोड़ की परियोजनाओं का बड़ा तोहफा

Updated 16:53 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.