Download the all-new Republic app:

Published 23:43 IST, October 6th 2024

चेन्नई में Air Show के दौरान मची भगदड़, 6 की मौत; IAF का इवेंट देखने जुटी थी भीड़

Chennai AIR Show Stempede: चेन्नई में एयर शो के दौरान भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन एयर फोर्स का एयर शो देखने के लिए लोग पहुंचे थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
चेन्नई एयर शो में मची भगदड़ में 6 की मौत। | Image: Republic
Advertisement

Chennai Air Show Stempede: चेन्नई में एयर शो के दौरान भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन एयर फोर्स का एयर शो देखने के लिए लोग पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के विमानों ने स्थानीय मरीना के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन किया। 6 अक्टूबर, रविवार को एयर शो के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। 

हालांकि, शो के दौरान भारी गर्मी और उमस के कारण 230 लोग बेहोश हो गए। वहीं 6 की मौत हो गई। एयर शो देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। हीट स्ट्रोक, पानी और इमरजेंसी सेवाओं की कमी की वजह यह घटना घटी। कहा जा रहा है कि खराब कॉर्डिनेशन की वजह से ये घटना घटी है।

Advertisement

लड़ाकू विमानों के रोमांचकारी प्रदर्शन का नजारा देखने के लिए दर्शक पूर्वाह्न 11 बजे से ही मरीना बीच पर एकत्र होने लगे थे, जिनमें से कई ने खुद को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए अपने हाथों में छाते ले रखे थे। प्रदर्शन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक अभियान प्रदर्शित किया।

लाइटहाउस और चेन्नई बंदरगाह के बीच मरीना पर आयोजित 92वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री, चेन्नई की महापौर आर. प्रिया और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

साफ आसमान के कारण भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा किए गए लोमहर्षक हवाई शो का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। रेतीले समुद्र तट पर एकत्र हुए लोगों ने दोपहर एक बजे शो के अंत में भारतीय वायुसेना के विमानों से हवाई फोटोग्राफी के लिए अपने छाते दिखाए।

हवाई प्रदर्शन में लगभग 72 विमानों ने भाग लिया, जिसे 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया जाएगा। सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी। डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया। सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए। देश का गौरव और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी 21 साल के अंतराल के बाद चेन्नई में आयोजित हवाई प्रदर्शन में भाग लिया।

Advertisement

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: इकाना स्टेडियम में 36वां अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट, CM योगी ने किया शुभारंभ

Advertisement

22:04 IST, October 6th 2024