Download the all-new Republic app:

Published 18:11 IST, October 17th 2024

BIG BREAKING: मालेगांव के पास ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

Assam Train Derail: असम के मालीगांव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटना की जानकारी दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के इंजन समेत 8 डिब्बे हुए डिरेल। | Image: Republic

Assam Train Derail: असम के मालेगांव में 17 अक्टूबर को ट्रंन नंबर 12520 अगरतला - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी। लूमडिंग मंडल के अंतर्गत दिबालोंग स्टेशन पर लूमडिंग - बदरपुर हिल सेक्शन में लगभग 03:55 बजे पटरी से उतर गई। पावर कार और इंजन सहित 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी भी हताहत या गंभीर चोट की सूचना नहीं है।

बचाव और पुनर्स्थापना कार्यों की निगरानी के लिए लूमडिंग से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। लूमडिंग- बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।

रेलवे विभाग की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी

वहीं रेलवे विभाग की ओर से मदद और राहत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं: 03674 263120, 03674 263126

सीएम हिमंता ने भी दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से घटना की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सीएम हिमंता ने लिखा, “ट्रेन 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज 15:55 बजे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं और राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: UP: सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, 'गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी', राजभर का पलटवार 

Updated 19:41 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.