Published 16:01 IST, August 7th 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव कुमार को झटका, जमानत अर्जी पर 3 हफ्ते के लिए टली सुनवाई
बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तीन हफ्ते के लिए टल गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी।
- भारत
- 2 min read
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार से बड़ा झटका लगा है। बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तीन हफ्ते के लिए टल गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 27 अगस्त को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने 21 अगस्त तक दिल्ली पुलिस को मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं 24 अगस्त तक बिभव कुमार की तरफ से जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत,जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच ममाले पर सुनवाई कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने दाखिल की थी चार्जशीट
इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में विभव कुमार को आरोपी बनाया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ 300 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच के दौरान 100 लोगों से पूछताछ की और 50 लोगों को गवाह बनाया था। दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 341, 354, 354B, 506,509, 201 के तहत चार्जशीट दाखिल की। आपको ये भी बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) की धारा भी लगाई थी।
स्वाति मालीवाल ने लगाए थे ये आरोप
स्वाति मालीवाल ने बयान में कहा था कि CM केजरीवाल घर में मौजूद थे। मैं ड्राइंग रूम तक गयी और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और गालियां देने लगा। उसने बिना उकसावे के मुझे थप्पड़ मारा, मैनें शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ दो जाने दो। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। विभव ने मेरे छाती पर मारा, मेरे चेहरे पर मारा और पेट पर भी मारा। इसके बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं, मोबाइल फॉर्मेट होने के पीछे की एक ही वजह बता रहा है कि फोन हैंग हो गया था।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 16:07 IST, August 7th 2024