Published 14:36 IST, October 9th 2024
डिलीवरी मैन को पहुंचाना था किसी और को केक, कैंसिल हुआ तो लाया घर; खाने के बाद बर्थडे पर मासूम की मौत
कर्नाटक के बेंगलुरू में 5 साल के बच्चे का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया। बर्थडे का केक खाने से बच्चे की तो थोड़ी ही देर में मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read
कर्नाटक के बेंगलुरू में 5 साल के बच्चे का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया। बर्थडे का केक खाने से बच्चे की तो थोड़ी ही देर में मौत हो गई, वहीं उसके माता पिता की तबियत खराब हो गई। दोनों को KIMS अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। बच्चे के पिता का नाम बलराज और मां का नाम नागलक्ष्मी बताया जा रहा है, वहीं बच्चे का नाम धीरज है।
साथ ही बलराज Swiggy कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। रविवार, 6 अक्टूबर को उनके बेटे के बर्थडे पर एक कस्टमर ने केक का ऑर्डर कैंसिल कर दिया था, जिसके बाद बलराज केक अपने घर ले आए थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने Swiggy और केक बनाने वाली बेकरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बेंगलुरू के केपी अग्रहारा थाना क्षेत्र के इंतिलिपाडी का है।
मातम में बदला धीरज का बर्थडे
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि बलराज ने अपने बेटे के बर्थडे पर Swiggy के जरिए एक बेकरी से केक ऑर्डर किया था। जिसके बाद केक आने पर उन्होंने बेटे का जन्मदिन पूरे हर्ष-उल्लास के साथ मनाया, परिवार ने साथ मिलकर बर्थडे केक काटा और खाया, इसके बाद वो रात का खाना खाकर सो गए।
इसके बाद जब सुबह उठे तो सुबह तीनों के पेट में तेज दर्द हुआ , वे दर्द से चिल्लाने लगे। पड़ोसी चीखें सुनकर वहां पहुंचे और इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी।
पुलिस ने केक का सैंपल लिया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की पड़ताल की। इस दौरान बच्चे के माता पिता से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने केक बनाने वाली बेकरी और स्वीगी को नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। इसी के साथ केक का सैंपल भी लेकर फोरेंसिक लैब भेजा गया है। इधर, घटना की जानकारी जैसे ही पास पड़ोस के लोगों को मिली, लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े।
फूड प्वाइजनिंग की आशंका
माना जा रहा है कि यह घटना फूड प्वाइजनिंग का नतीजा हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने इसके पीछे आत्महत्या की कोशिश की संभावना से इन्कार नहीं किया है।
पंजाब में हो चुकी है बच्ची की मौत
इसी साल 24 मार्च को पंजाब के पटियाला में ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। जोमैटो से मंगाया केक खाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी हालत बिगड़ गई थी।
Updated 14:36 IST, October 9th 2024