Download the all-new Republic app:

Published 09:45 IST, December 13th 2024

Atul Subhash Death: अतुल सुभाष अपने माता-पिता के लिए क्यों कहकर गए- मांगनी होगी आपको इच्छामृत्यु?

अतुल सुभाष ने नोट में लिखा था कि अगर उत्पीड़न और जबरन वसूली जारी रहती है तो मेरे बूढ़े माता-पिता को औपचारिक रूप से अदालत से इच्छामृत्यु की मांग करनी चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


AI Engineer Atul Subhash suicide Case | Image: X

Atul Subhash Death Case: अतुल सुभाष अपने मां-बाप का साथ छोड़कर चले गए हैं। 34 साल के अतुल की मौत के बाद माता-पिता बदहवास हैं। आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। खासकर अतुल सुभाष की मां बिलख-बिलखकर बेटे की याद में रो रही हैं। अतुल सुभाष ने पिछले दिनों अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। हालांकि सुसाइड से पहले अतुल सुभाष अपनों के लिए संदेश छोड़कर गया। खैर, इसमें एक ऐसा भी संदेश था, जिसमें अतुल सुभाष ने अपने माता-पिता की इच्छामृत्यु की बात लिखी।

अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में अपनी 12 अंतिम ख्वाहिशें लिखी थीं। इसमें कुछ बातें पत्नी और बेटे के लिए थीं। कुछ माता-पिता के लिए संदेश थे और उसी में लिखा कि बूढ़े माता-पिता को औपचारिक रूप से अदालत से इच्छामृत्यु की मांग करनी चाहिए। अतुल सुभाष ने अपने संदेश में लिखा था- 'अगर उत्पीड़न और जबरन वसूली जारी रहती है तो मेरे बूढ़े माता-पिता को औपचारिक रूप से अदालत से इच्छामृत्यु की मांग करनी चाहिए। आइए इस देश में पतियों के साथ-साथ माता-पिता को भी औपचारिक रूप से मार डालें और न्यायपालिका के इतिहास में एक काला युग बनाएं। अब कथाएं सिस्टम की ओर से नियंत्रित नहीं होंगी। समय बदल गया है।' असल में अतुल ने इस संदेश में न्यायिक सिस्टम की ओर इशारा किया था।

सुसाइड से पहले अतुल ने सिस्टम पर लगाए थे आरोप

अतुल सुभाष अपनी पत्नी को सुसाइड के लिए जितने जिम्मेदार ठहराकर गए हैं, उतने ही न्यायिक व्यवस्था पर उन्होंने सवाल उठाए हैं। पुलिस बताती है कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट इलाके में स्थित उनके घर में लटका मिला। ये इलाका मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है। जिस कमरे में उन्होंने आत्महत्या की, वहां से एक तख्ती मिली जिस पर लिखा था, 'न्याय मिलना चाहिए।' वीडियो में अतुल ने उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनके कारण उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

अतुल सुभाष, जो बेंगलुरू में एक निजी कंपनी में काम करते थे, ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा। उसके अलावा आत्महत्या करने से पहले उन्होंने तकरीबन 90 मिनट पर एक वीडियो भी बनाया। सुभाष उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और उन्होंने 2019 में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल निकिता से शादी की थी। सुभाष पर हत्या, दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन संबंध आदि सहित कई आरोपों के तहत 9 मामले चल रहे थे। कुछ मामलों में उनके माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया था। सुभाष ने इन आरोपों को फर्जी बताया था। पत्नी के साथ जौनपुर की जज पर भी आरोप लगाए थे।

पत्नी समेत अतुल के ससुरालवालों पर FIR

पुलिस ने मंगलवार को अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों में पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, पत्नी के भाई अनुराग सिंघानिया और उनकी पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया का नाम दर्ज है।

शिकायत के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि अतुल सुभाष ने 2019 में निकिता सिंघानिया से शादी की और उनका एक बच्चा भी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चारों आरोपियों ने तलाक के बाद अतुल सुभाष के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया और मामले के निपटारे के लिए 3 करोड़ रुपये देने पर जोर दिया। शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया कि अतुल सुभाष की पत्नी ने उसे उसके चार साल के बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अतुल ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या कर ली।

यह भी पढे़ं: 'हमारा बेटा है तो जरूर संबंध बनाया है, लेकिन मैं वहां स्पर्श नहीं...',

Updated 09:45 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.