Download the all-new Republic app:

Published 23:49 IST, October 21st 2024

बंगाल: विधानसभा उपचुनाव के लिए वाम मोर्चा ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की

पश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए वाम मोर्चा ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

Follow: Google News Icon
×

Share


by-elections | Image: PTI

पश्चिम बंगाल में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए वाम मोर्चा ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस वर्ष लोकसभा चुनाव में विधायकों के इस्तीफे के कारण छह सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

वाम मोर्चा द्वारा घोषित उम्मीदवारों में सिताई से फॉरवर्ड ब्लॉक के अरुण कुमार बर्मा, आरएसपी के पदम उरांव (मदारीहाट), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी(भाकपा-माले) के देबज्योति मजूमदार (नैहाटी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मणि कुंतल खमरुई (मेदिनीपुर) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के देबकांति महंती (तालडांगरा) शामिल हैं। मोर्चा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, हरोआ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस ने 2021 विधानसभा चुनावों में इनमें से पांच सीट पर जीत हासिल की थी जबकि मदारीहाट सीट भाजपा के खाते में गयी थी। पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चा को कोई भी सीट नहीं जीत सका था।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: चुनावों से पहले झारखंड में BJP को झटका,लुईस मरांडी का इस्तीफा

Updated 23:49 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.