Published 23:39 IST, November 10th 2024

छत्तीसगढ़ में देसी बम के धमाके में हाथी का बच्चा घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी बाघ अभयारण्य (यूएसटीआर) में एक संदिग्ध देसी बम विस्फोट में हाथी का एक बच्चा घायल हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
हाथी का बच्चा घायल | Image: Shutterstock
Advertisement

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती-सीतानदी बाघ अभयारण्य (यूएसटीआर) में एक संदिग्ध देसी बम विस्फोट में हाथी का एक बच्चा घायल हो गया। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने रविवार को दी। यूएसटीआर के उप निदेशक वरुण जैन ने बताया कि हाथी का यह बच्चा सीतानदी वन क्षेत्र के सतलोर इलाके में घूम रहे 38-40 हाथियों के झुंड का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि सात नवंबर को वन अधिकारियों को उस इलाके में खून के धब्बे मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जहां हाथियों का झुंड घूम रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खून के धब्बों के अलावा मौके पर पोटाश बम के टुकड़े भी बिखरे मिले।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अगले दिन, घायल जंगली जानवर का पता लगाने के लिए शिकार रोधी दल और एक श्वान दस्ते को जंगल में तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को वनकर्मियों ने ड्रोन की मदद से घायल हाथी का पता लगाया।

उन्होंने बताया कि ड्रोन से ली गई तस्वीरों में हाथी के बच्चे का जबड़ा सूजा हुआ और पैर में चोट के निशान दिखाई दिये। वन अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि संभवत: हाथी का बच्चा तब घायल हुआ, जब उसने पोटाश बम खाने की कोशिश की जिससे बम फट गया होगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हालांकि, अभी यह पता लगाया जाना है कि क्या बम शिकारियों ने हाथियों या जंगली सूअरों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों द्वारा घायल हाथी का इलाज सोमवार से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में हम हाथी के बच्चे को खाने में दवाई मिलाकर खिलाएंगे, लेकिन अगर चोट गंभीर पाई गई तो हम उसे बेहोश करेंगे और उसे करीब एक महीने के लिए एक शिविर में भेज देंगे। इस बीच, वन विभाग ने बम लगाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:39 IST, November 10th 2024