Published 20:56 IST, October 4th 2024
'मेरे पिता ने उसके लिए...' विनेश फोगाट पर आगबबूला हुईं बबीता, इमोशनल होकर खोल दिया सबसे बड़ा राज
Vinesh Phogat News: बबीता फोगाट ने अपनी बहन विनेश फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने उनके लिए बहुत कुछ किया लेकिन विनेश सबकुछ भूल गईं।
Vinesh Phogat News: कुश्ती छोड़कर राजनीति के दंगल में किस्मत आजमाने उतरीं विनेश फोगाट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश को कांग्रेस ने उनके ससुराल जुलाना से मैदान में उतारा है। वो लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच विनेश फोगाट की बहन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने खुलकर हमला बोला है। बबीता ने बहन विनेश पर बड़ा आरोप लगाया है।
विनेश फोगाट और बबीता को कुश्ती में पहचान दिलाने में महावीर फोगाट का अहम योगदान रहा है। उन्होंने खुद कड़ी मेहनत कर अपनी बेटी और भतीजी को कुश्ती के दांव सिखाए हैं। बबीता ने कहा कि जब पेरिस ओलंपिक में विनेश को डिस्क्वालिफाई किया गया था तब उनके पिता रोए थे, लेकिन विनेश ने अपने 'धन्यवाद नोट' में महावीर फोगाट का जिक्र भी नहीं किया।
बबीता फोगाट का छलका दर्द
बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक खुला पत्र शेयर किया था। उसमें उन्होंने कई लोगों का जिक्र किया था लेकिन चाचा महावीर फोगाट का नाम कहीं नहीं था। इसी बात को यादकर बबीता फोगाट ने विनेश पर निशाना साधा है।
बबीता फोगाट ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा, ''मैंने अपने पिता को जीवन में सिर्फ तीन बार रोते हुए देखा है। जब मेरी और बहन की शादी हुई थी, दूसरी बार जब चाचा का निधन हुआ था और तीसरी बार तब जब विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित किया गया।''
राष्टमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली बबीता फोगाट ने आगे कहा कि जब मेरे चाचा की मृत्यु हुई थी तब विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का फैसला किया था। उस समय मेरे पिता उनके घर गए थे और उनकी मां से लड़ाई की। कल्पना कीजिए कि मेरे पिता ने विनेश को पहलवान बनाने के लिए कितनी मेहनत की है। लेकिन विनेश ने उस गुरु को छोड़कर सबको धन्यवाद दिया।
पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ क्या हुआ था?
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट की जिंदगी में एक दिन में बहुत कुछ हो गया। वो 3 धुरंधर पहलवानों को चारों खाने चित्त कर फाइनल तक पहुंचीं लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले उन्हें अपने कैटेगरी में 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इस खबर के बाद पूरे देश में मायूसी थी। महावीर फोगाट भी काफी दुख हुए थे लेकिन उन्होंने विनेश को संन्यास ना लेने की सलाह दी थी।
इसे भी पढ़ें: चयनकर्ताओं से हुई बड़ी गलती, अब क्या करेंगे सूर्या? बांग्लादेश के खिलाफ लेना ही होगा बड़ा फैसला
Updated 20:56 IST, October 4th 2024