Published 18:37 IST, October 13th 2024
मध्य प्रदेश से भी जुड़े हैं 'बाबा सिद्दीकी हत्याकांड' के तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां तलाशी अभियान चला रही हैं।
Advertisement
Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर यहां एक संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां तलाशी अभियान चला रही हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि हत्या के मामले से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध की खोजबीन में लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार अन्य राज्यों तक भी जुड़ सकते हैं, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
Advertisement
बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश में हलचल
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। अब उज्जैन में संदिग्ध की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और तलाशी अभियान जोरों पर है।
लॉरेंस बिश्नोई का एक नया गढ़ बना उज्जैन
लॉरेंस बिश्नोई का एक नया गढ़ मध्यप्रदेश का उज्जैन भी बताया जा रहा है। हथियारों की खेप उज्जैन से लॉरेंस गैंग को मिल रही है। मुम्बई पुलिस उज्जैन में डेरा जमाए हुए है। इसके अलावा एक टीम ओंकारेश्वर खंडवा में भी सर्च ऑपरेशन कर रही है। एक आरोपी के बारे में उज्जैन पुलिस को मुंबई पुलिस ने बताया था। जिसके बाद उज्जैन पुलिस मुंबई पुलिस के साथ आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं खंडवा और ओंकारेश्वर में भी एक आरोपी की तलाश जारी है।
Advertisement
सलमान खान भी पहुंचे सिद्दीकी के घर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग शिव कुमार गौतम ने की है। जो फरार है, उसने 6 राउंड फायर किया है। आरोपी मिर्ची का स्प्रे भी लेकर आये थे। पहले बाबा पर स्प्रे करके मारना चाहते थे। लेकिन उसके पहले ही शिव ने फायरिंग कर दिया। वहीं सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर पर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे।
Advertisement
18:23 IST, October 13th 2024