Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:13 IST, October 15th 2024

'ऐसा लगा पटाखा फूटा, लेकिन फिर...', बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी में घायल शख्स ने बताई 'आंखों देखी'

वारदात के दौरान घायल हुए राज का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे घटना के दौरान की आंखों देखी पूरी कहानी बताई है।

Reported by: Ruchi Mehra
baba siddique murder case | Image: PTI, Instagram

Baba Siddique Murder Case: दिग्गज NCP (अजित पवार गुट) लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कई सवाल बने हुए हैं। क्यों और किसने उन्हें सरेराह गोलियों से भूनकर मार डाला? क्या सलमान खान का करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की जान गई या वजह कुछ और है? भले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली हो, लेकिन मर्डर की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है।

बाबा सिद्दीकी अकेले नहीं थे, जिन्हें गोली लगी थीं। उनके अलावा 22 साल का एक युवक भी हमले के दौरान घायल हुआ था। राज कनौजिया नाम का शख्स घटना के दौरान घायल हुआ था। उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद इलाज के लिए राज को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल शख्स का सामने आया वीडियो

वारदात के दौरान घायल हुए राज का अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनसे घटना के दौरान की आंखों देखी पूरी कहानी बताई है।

राज ने बताया उस दिन आखिर हुआ क्या था?

राज ने बताया कि वह एक सिलाई कारीगर है। दशहरे का दिन था और उनकी शाम 5 बजे छुट्टी हो गई। इसके बाद वह माता के दर्शन करने निकले थे। उन्होंने इस पिया और फिर वापस जाने लगे। इसी दौरान पीछे से आवाज आई। राज के मुताबिक पहले ऐसा लगा कि मानो पटाखों फूट रहे हैं। उनसे बताया कि इसके बाद अचानक वहां मेरे पैर एकदम जम गया। ऐसा लगा कि पटाखा पैर पर लग गया। जब बाद में देखा तो पैर से खून निकल रहा था। वहां अचानक भगदड़ मच गई और लोग ने बताया कि फायरिंग हो रही है।

युवक के मुताबिक पैर में गोली लगने के बाद वह अपने दोस्त की मदद से लड़खड़ाते हुए मंदिर पहुंच गया। इस दौरान वहां कुछ लोगों ने उसे बैठाया और फिर इलाज के लिए पुलिस की मदद से बांद्रा के भाभा अस्पताल में एडमिट कराया गया। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की है। राज का कहना है कि उसकी फरवरी में बहन की शादी होने वाली है। ऐसे में वह राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है, क्योंकि गोली लगने से घायल होने के बाद उसके लिए जल्दी खड़ा हो पाना मुश्किल है।

बाबा सिद्दीकी ही नहीं बेटा जीशान भी था निशाने पर…

हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच में बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शूटर्स के निशाने पर सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं बल्कि उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी था। हालांकि शूटर्स जीशान सिद्दीकी को छू नहीं पाए हैं। 12 अक्टूबर की रात को हमलावरों ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की थी। ये घटना जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर ही हुई थी।

अपडेटेड 12:13 IST, October 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: