Download the all-new Republic app:

Published 11:01 IST, October 19th 2024

बाबा सिद्दीकी के बाद निशाने पर कौन? पुलिस को शूटर से मिली फोटो ने उड़ाए होश, जीशान के लिए भी टेंशन

बाबा सिद्दीकी के अलावा उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी 12 अक्टूबर की रात को शूटर्स के निशाने पर था। अभी एक आरोपी के फोन में जीशान की फोटो ने टेंशन बढ़ा दी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


बाबा सिद्दीकी के साथ बेटा जीशान सिद्दीकी | Image: File

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक-एक कर हो रहे खुलासों से मुंबई पुलिस के होश उड़े हुए हैं। इसी बीच पता चला है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर एक आरोपी के फोन में थी, जिसने दहशत और बढ़ा दी है। पहले भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बाबा सिद्दीकी के अलावा उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी 12 अक्टूबर की रात को शूटर्स के निशाने पर था। अभी एक आरोपी के फोन में जीशान की फोटो मिलने से पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए हैं।

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी के फोन में जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है। पुलिस के अनुसार, ये तस्वीर आरोपियों के हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए उनसे साझा की थी। मुंबई पुलिस ने कहा, 'जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता सूचना साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे और निर्देश दिए जाने के बाद संदेश डिलीट कर दिए जाते थे।' मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार जांच में जुटी है।

3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत 3 आरोपियों के खिलाफ 'लुकआउट सर्कुलर' (एलओसी) जारी किया, ताकि उन्हें देश से भागने से रोका जा सके। अन्य दो आरोपियों में शुभम लोनकर और हमलावरों का संदिग्ध आका मोहम्मद जीशान अख्तर शामिल है। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर हैं। आरोपियों के देश से भागने की आशंका के चलते एलओसी जारी किया गया है।

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें सीने में दो गोलियां लगी थीं। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अब तक 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हरियाणा निवासी गुरमैल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मराज राजेश कश्यप शामिल हैं। वो दोनों कथित शूटर हैं। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में हरीश कुमार बालकराम निषाद और शुभम लोनकर का भाई प्रवीण लोनकर हैं। प्रवीण पुणे का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर! बिहार में हादसा

Updated 11:01 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.