Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 07:20 IST, October 14th 2024

LIVE UPDATES/ CM योगी के आदेश पर STF चीफ अमिताभ ने ग्राउंड जीरो पर संभाला मोर्चा, काबू में हालात

India News Live: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में जांच जारी है। वहीं, राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में हैं। वह महाराष्ट्र के नेताओं से मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा IMA ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर से देर रात राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


बहराइच में बवाल | Image: ANI
  • Listen to this article
21:12 IST, October 14th 2024

झारखंड CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, "आज एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हुई है। झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को देश के विभिन्न हिस्सों - असम, अंडमान और निकोबार और अन्य जगहों में बसाया दिया गया है।उन्हें अंग्रेज़ काम करने के लिए वहां ले गए थे। उनकी आबादी 15-20 लाख है। उन्हें अभी तक वहां आदिवासी का दर्ज़ा नहीं मिला है। हमारी सरकार ऐसे सभी मूल निवासियों को झारखंड लौटने के लिए आमंत्रित कर रही है।

21:10 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड चौथे आरोपी की तालाश में पंजाब पुलिस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले पर जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया, ''मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें शाम को पता चला कि हाई-प्रोफाइल मर्डर का चौथा आरोपी हमारे इलाके का है। वह नकोदर सब-डिवीजन के शंकर गांव का रहने वाला है...उसने 2021 में पहला अपराध किया जिसमें उसके खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ। हमारे यहां इसके खिलाफ 4 मामले दर्ज़ हैं। आसपास के ज़िलों में भी इसपर मामले दर्ज़ हैं। इस पर कुल 9 मामले दर्ज़ हैं..."

19:04 IST, October 14th 2024

योगी सरकार दोषियों को ढूंढकर कार्रवाई करती है- बी.एल वर्मा

 केंद्रीय मंत्री बी.एल वर्मा ने बहराइच की घटना पर कहा, "योगी सरकार में दोषियों को ढूंढकर कार्रवाई की जाती है। इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर पुलिस ने कोई लापरवाही की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आज STF के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है... विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपने अंदर झांककर देखना चाहिए कि 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी थी। जब से योगी सरकार आई है, कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। इस घटना में भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

19:02 IST, October 14th 2024

हिंसा को रोकने में सरकार फेल रही- अजय राय

बहराइच की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, पूरी सरकार फेल हो गई है, सरकार को वहां हुई आगजनी को तुरंत रोकना चाहिए। वहां एक वर्ग को परेशान किया जा रहा है। वहां सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, असल में कुछ(कार्रवाई) नहीं किया जा रहा है।


 

19:01 IST, October 14th 2024

सरकार सबको न्याय देगी-बृजभूषण सिंह

बहराइच मामले पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "हम दोनों संप्रदाय के लोगों से विनती करते हैं कि शांति बनाएं। सरकार सबको न्याय देगी।" बता दें कि बहराइच के महाराजगंज इलाके में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने सरफराज, फहीम समेत 10 दंगाइयों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। साथ ही करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।


 

17:40 IST, October 14th 2024

कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को मिली जमानत

कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. नागेंद्र को बेंगलुरु में जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने जमानत दे दी।  महर्षि वाल्मिकी निगम में कथित घोटाले के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। मामले की जांच SIT और ED कर रही थी।

17:39 IST, October 14th 2024

तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई और आसपास के ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

16:50 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: प्रवीण लोनकर 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।


 

16:14 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी प्रवीण लोनकर कामेडिकल चेकअप

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड | तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है।

16:11 IST, October 14th 2024

शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई-अखिलेश यादव

बहराइच की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई।

14:57 IST, October 14th 2024

बैठक के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र कोर ग्रुप की बैठक के लिए दिल्ली में BJP मुख्यालय पहुंच गए हैं।


 

14:56 IST, October 14th 2024

दिल्ली में पटाखों पर लगा पूरी तरह बैन- गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "अब तापमान तेजी से कम होगा और जैसे-जैसे तापमान कम होगा, वातावरण में निलंबित कण कम होते जाएंगे। हमारा एकमात्र हथियार प्रदूषण के स्रोतों को कम करना है। हम मौसम को नहीं बदल सकते लेकिन स्रोत को सीमित कर सकते हैं। आज से 1 जनवरी तक, हमने पटाखों के उत्पादन, भंडारण और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।"


 

14:42 IST, October 14th 2024

PM मोदी से मिलीं CM आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PMO ने मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। 


 

14:41 IST, October 14th 2024

बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयार की रणनीति- नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज की बैठक में आने वाले विधानसभा के चुनाव की पूरी रणनीति की तैयारी हुई है। महाविकास अघाड़ी के गठबंधन को हम समाने लेकर जाएंगे। बीजेपी राजनीति में जो गंदी नीति करती है उसे तोड़कर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे। सीट शेयरिंग का मुद्दा कोई नहीं है हम 288 सीटों पर लड़ेंगे।"


 

13:35 IST, October 14th 2024

पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं- बहराइच एसपी

बहराइच में मचे बवाल पर एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, "हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है..."

13:33 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को छोड़ेंगे नहीं- CM एकनाथ शिंदे

NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है। बाबा सिद्दीकी जिनकी हत्या हुई है उनके आरोपियों को हम नहीं छोड़ेंगे। सबको फांसी होंगी।"

13:18 IST, October 14th 2024

बहराइच की घटना जांच का विषय- अवधेश प्रसाद

बहराइच मे हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "ये बहुत ही दुखद है इस मौके पर सभी से निवेदन है कि सभी सौहार्द कायम करने में और आगे कोई घटना न हो तथा शांति कायम करने में अपना हर तरह से योगदान दे। ये घटना जांच का विषय है।"


 

12:35 IST, October 14th 2024

स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं- बहराइच DM

बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बहराइच डीएम मोनिका रानी ने कहा, "हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं..."


 

11:52 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की हो CBI जांच- प्रियंका चतुर्वेदी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है....घटना में जांच सही से होनी चाहिए और इसमें कौन जिम्मेदार है? किसी ने कुछ भी आकर कह दिया तो हम उस पर भरोसा नहीं कर सकते। इस सरकार से जांच नहीं हो सकती है क्योंकि सबका भरोसा उठ गया है तो यह मामला CBI को सौंपा जाए या कोई न्यायिक प्रक्रिया हो जिससे सच सामने आए।"


 

11:51 IST, October 14th 2024

युवक की मौत के बाद बहराइच में बवाल

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महसी के महाराजगंज क्षेत्र में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया।


 

11:48 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर उदित राज का बयान

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "ये कोई साधारण घटना नहीं है। उन्हें धमकी देकर मार दिया गया। सवाल यह उठता है कि क्या सरकार सक्षम है, क्या गृह मंत्री सक्षम हैं? क्या उन्हें पद पर रहना चाहिए? गैंगस्टर जेल से ऑपरेट कर रहे हैं और हमारे देश के गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? .."


 

11:05 IST, October 14th 2024

साफ हुआ कि जमीन आवंटन में हुई थी धांधली- प्रवीण खंडेलवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के MUDA घोटाले की जांच के बीच आवंटित जमीन लौटाने की पेशकश पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "इससे साफ जाहिर होता है कि जो जमीन आवंटित की गई है, इसमें कोई धांधली जरूर थी और अब उस धांधली के सामने आने पहले मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे जमीन वापस कर रहे हैं। यह बड़ा सवाल खड़ा करता है और मामले की जांच होनी चाहिए।"


 

11:03 IST, October 14th 2024

सरकार पर बरसे संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था कि जब से ये सरकार आई है मुंबई में गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है क्योंकि इस सरकार के पीछ अंडरवर्ल्ड की ताकत है और अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है। आज 5,000 करोड़ रुपए का ड्रग्स गुजरात से जब्त हुआ है। इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये का ड्रग्स पहले ही वितरित किया जा चुका है। एक गैंगस्टर जो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और गुजरात एटीएस की हिरासत में है, वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है। ये गुजरात से आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है। अजीत पवार को अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए।''


 

10:04 IST, October 14th 2024

शहजाद पूनावाला का हमला

BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "MUDA स्कैम हुआ जिसमें सिद्धारमैया शामिल थे, उन्होंने आरोपों को खारिज किया और इसके बाद उनकी पत्नी ने जमीनें वापस की। अब यही देखकर खरगे परिवार को अवैध रूप से KIADB की जो पांच एकड़ की ज़मीन मिली थी, उसे लौटाने की पेशकश करना यानि अपने भ्रष्टाचार को स्वीकारना है।"


 

10:03 IST, October 14th 2024

मां के दर्शन का सौभाग्य मिला- CM सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा, " मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। मैं चुनाव के पहले भी आया था और चुनाव के बाद भी मैं मां के दर्शन करने आया हूं। मैं हरियाणा प्रदेशवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं हमारे लोग स्वस्थ रहे और विकास की इस गाथा में मजबूती से अपना योगदान देते रहे और हमें जो बहुमत दिया गया है उसके लिए मैं प्रदेशवासियों का धन्यवाद करता हूं।"


 

09:02 IST, October 14th 2024

CM सैनी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।


 

08:22 IST, October 14th 2024

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

एक्टर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। 


 

07:52 IST, October 14th 2024

नवी मुंबई की एक बिल्डिंग में लगी आग

नवी मुंबई के एमआरआई कॉम्प्लेक्स के 47 नंबर बिल्डिंग में 17 वें मंजिल के टेरिस पर आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने का काम जारी है। 

07:16 IST, October 14th 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चौथे आरोपी की तलाश तेज

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस बीच पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है। तीन शूटर के अलावा उनको निर्देश देने वाले संदिग्ध की पहचान की गई है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के तौर पर हुई है। 

07:16 IST, October 14th 2024

IMA ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

कोलकाता कांड को लेकर जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल जारी हैं। इस बीच डॉक्टरों के समर्थन में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है। IMA ने 15 अक्टूबर मंगलवार को भूख हड़ताल की घोषणा की है। 

07:16 IST, October 14th 2024

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हट गया है। देर रात इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की। राष्ट्रपति शासन हटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। उमर अब्दुल्ला CM पद की कमान संभालेंगे। 

Updated 23:09 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.