Published 14:42 IST, August 13th 2024
चकिया के जिस आशियाने से अतीक चलाता था माफियाराज, गुर्गों की होती थी पेशी; वहां लग रहे चौके-छक्के
माफिया अतीक अहमद के जिस आलिशान घर से कभी गोली और बम की प्लानिंग होती थी, उसी आशियाने से आज चौके-छक्के निकल रहे हैं।
Advertisement
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के जिस आलिशान घर से कभी गोली और बम की प्लानिंग होती थी, उसी आशियाने से आज चौके-छक्के निकल रहे हैं। अतीक का घर बच्चों के खेलने का मैदान बन गया है। मुहल्ले के बच्चे अब स्कूल से लौटने के बाद वहां क्रिकेट खेलते हैं। आपको बता दें कि माफिया के खिलाफ करवाई करते हुए 22 सितंबर 2020 को पुलिस और पीडीए के 10 बुलडोजर ने मिलकर अतीक के 3000 वर्ग गज में बने मकान को को गिरा दिया था।
प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक अहमद का आलिशान मकान था। बुलडोजर एक्शन के बाद से वो बच्चों के लिए खेलने का मैदान बन चुका है। अतीक के घर के बाहर जिस हिस्से में मलवा पड़ा है वहां उसका भाई अशरफ रहा करता था।
Advertisement
चकिया में जाने से कतराते थे लोग
एक समय प्रयागराज के चकिया का ये इलाका जहां अतीक रहा करता था वहां लोग जाने से भी कतराते थे। घर में एंट्री करने से पहले लोग चार बार सोचते थे। इस घर में वही लोग प्रवेश करते थे, जो अतीक अहमद को भली भांति जानते थे या उन्हें कोई काम होता था।
Advertisement
अब वीरान हो गई वो जगह
15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की हत्या के बाद ये जगह पूरी तरफ से वीरान हो गई। अतीक़ और अशरफ की पत्नी उमेश पाल हत्या की साजिश में ईनामिया घोषित होने के बाद से फरार हैं। जबकि बड़ा बेटा उमर लखनऊ तो दूसरे नंबर का अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
Advertisement
चौथे और पांचवे नंबर के बेटे बाल सुधार गृह से छूटने के बरौली के हटवा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहे हैं। अतीक अहमद के घर के हालात ये हैं कि अब यहां कोई भूलकर भी झांकने नही आता ऐसे में घनी बस्ती के बीच मैदान मिलने से मोहल्ले के बच्चो की जैसी चांदी हो गई।
इसे भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आते ही हुआ 'खेला'! आतिशी नहीं फहराएंगी 15 अगस्त को केजरीवाल की जगह झंडा
Advertisement
14:42 IST, August 13th 2024