Download the all-new Republic app:

Published 07:16 IST, October 16th 2024

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में बुधवार को ही वोटिंग क्यों? चुनाव आयोग ने बताई बड़ी वजह

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार का ही दिन चुनने के पीछे चुनाव आयोग ने बड़ा कारण बताया है। बता दें कि एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Chief Election Commissioner Rajiv Kumar during a press conference | Image: PTI

Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 20 नवंबर को बुधवार का दिन है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बताया कि उन्होंने वोटिंग के लिए बुधवार का ही दिन क्यों चुना।

चुनाव आयोग ने बुधवार, 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा कर दी। इस दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि जानबूझकर महाराष्ट्र में वोटिंग का दिन बुधवार चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। EC ने कहा कि बुधवार का दिन इसलिए चुना गया ताकि लोग इस दिन को वीकेंड से न जोड़ सके। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि चुनाव आयोग शहरी मतदाताओं की वोटिंग में कम होती रुची को बढ़ाना चाहता है।

बुधवार के दिन ही क्यों होंगे मतदान?

गौरतलब है कि अमूमन मतदान का दिन सोमवार या फिर शुक्रवार को चुना जाता है। ऐसे में अक्सर देखा गया कि इस दिन लोग मतदान में कम रुचि दिखाते हैं और इस दिन को वीकेंड के तौर पर देखते हुए घूमने निकल जाते हैं। इसके कारण वोटिंग प्रतिशत में कमी दर्ज की जाती है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने बुधवार यानि 20 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है।

Maharashtra Election Date Announcement: ये है चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 22 अक्टूबर 2024
     
  • नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर 2024
     
  • नॉमिनेशन के स्क्रूटनी की तारीख- 30 अक्टूबर 2024
     
  • उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 3 नवंबर 2024
     
  • महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीख- 20 नवंबर 2024
     
  • महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजों की तारीख- 23 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएं हैं। इस बार 20.93 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 12.43 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। CEC ने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटर्स में 6,031 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं और 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है।

मतदाताओं के लिए होगी ये व्यवस्था

बता दें कि इस साल महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं दिव्यांगों और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ पिछली बार की तरह इस बार भी बनाएं जाएंगे। इतना ही नहीं मतदाताओं के लिए पोलिंग लाइन के बीच में कुर्सियों या बेंच की व्यवस्था की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव का ऐलान, 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को मतगणना

 

Updated 07:26 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.