पब्लिश्ड 18:17 IST, September 1st 2024
Assam: गुवाहाटी में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, लोग परेशान
गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- भारत
- 2 min read
असम के गुवाहाटी में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण कई मुख्य सड़कें और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुवाहाटी के कुछ इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। वहीं कुछ इलाकों में जलस्तर सीने तक पहुंच गया। राजधानी के सैकड़ों घरों में बारिश का पानी भर गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि…
गुवाहाटी के लगभग सभी इलाकों में सड़कें जलमग्न होने से यातायात जाम हो गया और वाहन फंसे रहे। एंबुलेंस कई घंटे तक फंसी रहीं, इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। कई इलाकों में बिजली कटौती की खबरें मिली, जिससे लोगों को असुविधा हुई। गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि दिसपुर और सोनापुर के कुछ इलाकों में जलभराव हो सकता है।
इसमें कहा गया कि दिन में भारी बारिश होने के कारण दृश्यता कम हो सकती है तथा कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा आंधी/बिजली गिरने के दौरान खेतों में काम न करें। अदालत ने प्रशासन से संकट से उबरने के लिए एक योजना पेश करने का निर्देश दिया है।
आवासन और शहरी कार्यों के विभाग ने उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए हलफनामे में बताया कि शहर में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 26 जून को कहा था कि असम सरकार राज्य की राजधानी में पूरे साल रहने वाली जलभराव की समस्या को हल करने के लिए 'गंभीर नहीं' है। अदालत ने बार-बार भेजे गए नोटिसों का जवाब नहीं देने के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई थी तथा संबंधित चार विभागों पर 1,000-1,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 18:17 IST, September 1st 2024