Download the all-new Republic app:

Published 21:32 IST, October 11th 2024

अशोक गहलोत बोले- ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम बड़े अप्रत्याशित रहे’

अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा- पार्टी की एक समिति द्वारा समीक्षा करने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।

Follow: Google News Icon
×

Share


अशोक गहलोत | Image: PTI

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए शुक्रवार को कहा कि पार्टी की एक समिति द्वारा समीक्षा करने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।

हालांकि उन्होंने कहा कि इसका असर राजस्थान में कुछ सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर नहीं होगा। गहलोत ने यहां हवाई अड्डे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हरियाणा के चुनाव के परिणाम बड़े अप्रत्याशित रहे। पूरा देश, पूरा प्रदेश, प्रदेशवासी और कार्यकर्ता, मीडिया, ‘एक्जिट पोल’ सब कांग्रेस की जीत के बारे में बता रहे थे (अनुमान लगा रहे थे) लेकिन अचानक ही परिणाम बिल्कुल उल्टे आ गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब और राहुल गांधी जी ने बैठक बुलाई, बातचीत की.. आखिर में चिंतन-मनन करने के बाद तय हुआ कि तह में जाना चाहिए कि वास्तविकता में हुआ क्या है। तो वे एक टीम बनायेंगे। टीम सबसे बातचीत करेगी।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘ जब कोई पार्टी चुनाव हारती है तो चर्चा होती है कि पार्टी में गुटबाजी थी या जातीय समीकरण बदल गये या अति आत्मविश्वास हो गया… यही तीन-चार मुद्दे होते हैं… लेकिन वास्तविक स्थिति क्या है, मैं समझता हूं कि जब जांच होगी तब वह मालूम हो जाएगा।’’

कांग्रेस द्वारा हरियाणा में 'गठबंधन' नहीं किए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जब समिति बनाकर जांच करने फैसला हो गया है तो उसका इंतजार करना चाहिए।’’ राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के इस पर असर के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘देखिये यह स्थानीय चुनाव है… यहां के चुनाव हैं। इसमें कोई असर देखने को नहीं मिलेगा…। लेकिन जो भी पार्टी हारती है तो कार्यकर्ताओं में थोड़ा बहुत तो फर्क पड़ता ही है। यह हमें स्वीकार करना चाहिए।’’

हरियाणा चुनाव में जातीय समीकरणों के सवाल पर भी उन्होंने कहा, ‘‘मेरा जवाब यही है कि कल समीक्षा बैठक हुई, उसके बाद जो फैसले हुए हैं उसका इंतजार करना चाहिए।’’ राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा पिछली अशोक गहलोत सरकार के कई फैसलों की समीक्षा किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे योजनाएं बंद नहीं की जानी चाहिए… हमारी योजनाएं इतनी शानदार थीं कि मुझे कहते हुए गर्व है कि हमारी योजनाओं को अन्य राज्यों में अपनाया जा रहा है। वैसी योजनाओं को बंद करने से इनको भी नुकसान है और जनता को भी तकलीफ हो रही है । उन्हें बंद करने का कोई तुक नहीं है।’ 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:32 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.