Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:06 IST, December 15th 2024

अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं होने’ को लेकर BJP की आलोचना की

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी।

अरविंद केजरीवाल | Image: ANI

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी कर दी। सूची जारी करने के बाद, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि उसके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है।

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है।

आप की सूची के मुताबिक, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मुख्यमंत्री आतिशी एक बार फिर कालकाजी से चुनाव मैदान में होंगी।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। भाजपा गायब है। उनके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है, कोई टीम नहीं है, कोई योजना नहीं है और दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है। उनके पास केवल एक ही नारा, एक ही नीति और एक ही मिशन है- ‘केजरीवाल हटाओ’। उनसे पूछें कि उन्होंने पांच साल में क्या किया, तो वे जवाब देते हैं- ‘‘केजरीवाल को खूब गाली दी।’’

भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। भाजपा नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारने की योजना बना रही है।

इस बीच, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी शामिल हैं, जो नयी दिल्ली सीट पर केजरीवाल को चुनौती देंगे।

केजरीवाल ने कई मौकों पर, कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार किया है, बावजूद इसके कि दोनों पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उनके ही निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है।

इसके मुताबिक, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा, मंत्री रघुविंदर शौकीन और मुकेश कुमार अहलावत क्रमशः नांगलोई जाट और सुल्तानपुर माजरा से चुनाव लड़ेंगे।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे कालकाजी से आम आदमी पार्टी का विधानसभा उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पार्टी नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।’’

आप की सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों में बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव और राजिंदर नगर से दुर्गेश पाठक शामिल हैं। पार्टी ने ओखला से अमानतुल्लाह खान को मैदान में उतारा है। इससे पहले जारी की गई सूची के अनुसार, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा को सिसोदिया के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने पटपड़गंज से अनिल कुमार को मैदान में उतारा है।

सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी 70 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतर गई है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम लोगों तक पहुंच रहे हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली और पानी के क्षेत्र में हुई प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए पांच साल और मांग रहे हैं।’’

अब आप ने सभी 70 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और पार्टी ने 16 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। दो सीटों की अदला-बदली करने के अलावा तीन विधायकों की जगह उनके परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है।

कुल मिलाकर आप ने 10 दल-बदलुओं को मैदान में उतारा है, जिनमें से सात भाजपा छोड़कर और तीन कांग्रेस छोड़कर आए हैं। आप ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा था।

Updated 23:06 IST, December 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.