पब्लिश्ड 21:19 IST, November 4th 2024
कनाडा के इस मुद्दे पर PM मोदी के साथ आए अरविंद केजरीवाल, कहा- भारत सरकार दोषियों पर कार्रवाई करे
अरविंद केजरीवाल ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि भारत सरकार दोषियों पर कार्रवाई करवाए। 140 करोड़ देशवासी इसमें उनके साथ हैं।
- भारत
- 3 min read
Canada Brampton Temple Attack News: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पूरे भारत में आक्रोश है। घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष एक हो गए और कनाडा सरकार के इस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने भी हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर सरकार के साथ आ गए।
अरविंद केजरीवाल ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि भारत सरकार दोषियों पर कार्रवाई करवाए। देशवासी इसमें उनके साथ हैं।
कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं भारतीय- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाडा मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कनाडा की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए। इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश के सभी 140 करोड़ लोग भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"
इससे पहले पीएम मोदी ने भी घटना की कड़ी निंदा की और कहा है कि हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान ट्रूडो सरकार को सख्त संदेश भी दिया।
PM मोदी ने हमले को बताया कायरतापूर्ण
PM मोदी ने कहा, "मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन कायम रखेगी।
लाठी-डंडों से भक्तों को पीटा
कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों द्वारा एक हिंदू मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की गई। हमला रविवार (3 नवंबर) को उस वक्त हुआ जब ब्रैम्पटन में हिंदू समुदाय के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मंदिर में घुस गए और हिंदुओं के साथ जमकर मारपीट की। हिंदू महिलाओं और बच्चों पर भी डंडे बरसाए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि पहली बार नहीं कि जब कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।
अपडेटेड 21:19 IST, November 4th 2024