Download the all-new Republic app:

Published 11:46 IST, October 3rd 2024

Amit Shah in Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अमित शाह, कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मनसा में 244 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


अमित शाह का गुजरात दौरा | Image: X

Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार से गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और नवरात्रि के दौरान आयोजित कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शाह सुबह करीब सवा 10 बजे अहमदाबाद शहर के चाणक्यपुरी इलाके में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करेंगे, जो गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। शाह गांधीनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वह सोला सिविल अस्पताल में एक टेली-पुनर्वास केंद्र, एक नवनिर्मित सब्जी मंडी और भदज क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

अमित शाह के दौरे का शेड्यूल

अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के बाद शाह भदज क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न करीब एक बजकर 15 मिनट पर शाह अहमदाबाद जिले के साणंद शहर के पास ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह शाहीबाग क्षेत्र में अहमदाबाद पुलिस आयुक्त के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे

‘वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि महोत्सव’ में करेंगे शिरकत

रात करीब पौने नौ बजे केंद्रीय मंत्री नवरात्रि के अवसर पर शहर के जीएमडीसी ग्राउंड में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि महोत्सव’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वह नारनपुरा, सैटेलाइट और प्रह्लादनगर में तीन अन्य नवरात्रि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। नवरात्रि उत्सव बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है।

शाह शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद गांधीनगर के अडालज गांव के पास लोगों को संबोधित करेंगे। वह एडीसी बैंक की 100वीं वर्षगांठ पर महात्मा मंदिर में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शाह शुक्रवार दोपहर गांधीनगर नगर निगम की झीलों और उद्यानों सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह गांधीनगर के मनसा शहर में 421 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और जीएमसी की कई अन्य विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP: 'हाथरस कांड' की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं, भड़कीं मायावती ने कहा- ‘ये जनविरोधी...’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:46 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.