Download the all-new Republic app:

Published 22:03 IST, February 19th 2024

'डोरमैट पत्रकारों को राज्यसभा भेजो..', रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमले के बाद भड़के अमित मालवीय

Delhi News: रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार पर हमले के बाद अमित मालवीय ने ममता सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
BJP leader Amit Malviya took scathing jibe at the I.N.D.I Alliance leaders. | Image: X/ @amitmalviya
Advertisement

Delhi News: संदेशखाली की सच्चाई दिखाने पर रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमला किया गया। इसपर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार को आड़े-हाथों से लिया। उन्होंने कहा कि संदेश स्पष्ट है - डोरमैट पत्रकारों को राज्यसभा भेजा जाएगा। अपना काम करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

अमित मालवीय ने रिपब्लिक के रिपोर्टर शांतनु को गिरफ्तार करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि जब पिछली बार ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जब ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, तब शांतनु ने कठिन सवाल पूछे थे, उसका खामियाजा आज उन्हें संदेशखाली में उठाना पड़ा।

Advertisement

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार पर हमला को लेकर शहजाद पूनावाला ने कहा- 'संदेशखाली मामले में मुख्य अपराधी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बजाय ममता बनर्जी संदेशखाली मामले में सच्चाई उजागर करने के लिए मीडिया को गिरफ्तार कर रही है।'

उन्होंने कहा- 'वह विधानसभा में शाहजहां का बचाव करती है और वोटबैंक की राजनीति के कारण हिंदू महिलाओं के लिए न्याय की बात करने वालों को चुप करा देती है।'

Advertisement

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा- 'वे रेप का सबूत मांगते हैं। उन्होंने सुकांत मजूमदार पर हमला किया। वे पीड़ितों को डराते हैं। यह तालिबानी मानसिकता और संस्कृति है। इसके अलावा आज एडिटर्स गिल्ड कहां है? जो लोग सत्ता के साथ तालमेल बिठाते हैं उन्हें राज्यसभा मिलती है और जो सच्चाई उजागर करते हैं उन्हें क्रूर हमले मिलते हैं।'

शुभेंदु अधिकारी ने क्या कहा?

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर जान की बाजी लगातक संदेशखाली से रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिस तरह उन्हें उठाकर के लेकर गए हैं, ये बहुत निंदनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है। ममता बमर्जी की लीडरशिप में तानाशाही चल रही है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं। मैं और बंगाल की जनता रिपोर्टर के साथ हैं।"

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "संदेशखाली में माताओं और बहनों की शाहजहां ने इज्जत लूट ली, उनकी टीम ममता के संरक्षण में है। उसको दिखाने के लिए रिपब्लिक लगातार वहां काम कर रहा है, गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठा रहा है। हमारी माताओम और बहनों की आवाज उठा रहा है, जनता की आवाज उठा रहा है, उसको रोकने के लिए रिपब्लिक के रिपोर्टर पर हमला किया गया है।" 

ये भी पढ़ेंः 'यह तालिबानी मानसिकता है', रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार पर हमले के बाद भड़के शहजाद पूनावाला

Advertisement

22:00 IST, February 19th 2024